ये है बाहुबली Rishabh Pant! एक हाथ से बांग्लादेशी गेंदबाज़ को जड़ा मॉन्स्टर छक्का; देखें VIDEO

Updated: Sun, Jun 02 2024 12:52 IST
Rishabh Pant Six

Rishabh Pant Six: इंडियन टीम के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के वॉर्मअप मैच में धमाल मचा दिया। उन्होंने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और 32 गेंदों पर 53 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस बीच पंत ने एक हाथ से मॉन्स्टर छक्का भी जड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ऋषभ पंत ने एक हाथ से ठोक दिया 'सिक्स'

पंत का ये शॉट इंडियन टीम की इनिंग के 9वें ओवर में देखने को मिला। बांग्लादेश के लिए ये ओवर महमूदुल्लाह कर रहे थे। इस ओवर की तीसरी ही बॉल पर ऋषभ पंत ने अपना अटैकिंग मोड ऑन किया और महमूदुल्लाह को लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का मारा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

ऋषभ पंत का ये सिक्स काफी खास था क्योंकि उन्होंने ये छक्का सिर्फ अपने एक हाथ की पावर से किसी बाहुबली की तरह बाउंड्री के बाहर पहुंच दिया था। ये भी जान लीजिए कि पंत ने अपनी इनिंग के दौरान कई गज़ब के शॉट खेले और इसी बीच उन्होंने नो लुक शॉट भी लगाए। गौरतलब है कि इस विकेटकीपर बैटर ने लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है, लेकिन उनके बैटिंग स्टाइल को देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि पंत इतने लंबे वक्त तक इंडियन टीम से दूर थे।

वॉर्मअप मैच में इंडिया ने बांग्लादेश को धोया

Also Read: Live Score

बात करें अगर वॉर्मअप मैच की तो इस मुकाबले में इंडियन टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद ऋषभ पंत (53) और हार्दिक पांड्या (40) की पारियों के दम पर भारतीय टीम ने 20 ओवर में 182 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश के लिए महमूदुल्लाह रियाद ने 28 बॉल पर 40 रनों की पारी खेली, लेकिन उनकी टीम का दूसरा कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सका और बांग्लादेश 20 ओवर में सिर्फ 122 रन ही बना पाया। इंडियन टीम ने मैच 60 रनों से जीता।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें