ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा! Rishabh Pant ने विकेट के पीछे सुपरहीरो की तरह ऐसे पकड़ा बॉल; देखें VIDEO
Rishabh Pant Viral Video: भारतीय टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कोलकाता टेस्ट (IND vs SA 1st Test) में अपनी विकेटकीपिंग से सभी फैंस का दिल जीत लिया। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो किसी सुपरहीरो की तरह हवा में उड़कर विकेट के पीछे बॉल लपकते नज़र आए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, ये नज़ारा साउथ अफ्रीका की दूसरी इनिंग में देखने को मिला। टीम इंडिया के लिए ये ओवर अनुभवी गेंदबाज़ रविंद्र जडेजा कर रहे थे जिसकी गेंद पिच से टकराने के बाद किसी लट्टू की तरफ टर्न हो रही थी। जान लें कि यहां रविंद्र जडेजा ने मेहमान टीम की इनिंग के 35वें ओवर की पांचवीं गेंद डिलीवर करके साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश के भी होश उड़ाए और उन्हें अपनी टर्न से मात दी।
खास बात ये है कि यहां सर जडेजा का गेंद इतना टर्न हुआ था कि ऋषभ पंत को वो बॉल पकड़ने के लिए अपनी पूरी जान लगानी पड़ी और इसी बीच उन्होंने मानो हवा में उड़ते हुए बॉल को लपका। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि ऋषभ पंत, जडेजा की इस बवाल बॉल को हवा में कूदकर किसी सुपरहीरो की तरह पकड़ते हैं। आप भी ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो कोलकाता टेस्ट जीतने के लिए टीम इंडिया को 124 रनों का टारगेट मिला है जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम खबर लिखे जाने तक 13 ओवर 2 विकेट के नुकसान पर 32 रन बना चुकी है।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Also Read: LIVE Cricket Score
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज।