Rohit Sharma ने चेन्नई टेस्ट में स्टंप्स पर फूंका मंत्र, Virat भी कर चुके हैं ऐसा ही 'टोटका'; देखें VIDEO

Updated: Mon, Sep 23 2024 12:40 IST
Rohit Sharma

Rohit Sharma Video: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Test) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जहां टीम इंडिया ने मेहमानों पर चेन्नई टेस्ट 280 रनों से जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का पहला मुकाबला मेजबानों के लिए बेहद आसान रहा और उन्होंने आसानी से चौथे दिन ही ये मैच जीत लिया। इसी बीच कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बांग्लादेश की इनिंग के दौरान स्टंप्स पर कोई मंत्र फूंकते नज़र आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हिटमैन के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वो सबसे पहले स्टंप्स के करीब पहुंचते हैं और फिर उसके ऊपर रखे बेल्स उठाकर एक दूसरे की जगह से बदल देते हैं। इसके बाद वो स्लिप पॉजिशन की तरफ जाकर खड़े हो जाते हैं और फिर मज़ेदार अंदाज में ऐसा दिखावा करते हैं कि वो कोई मंत्र पढ़कर स्टंप पर मार रहे हैं ताकि बांग्लादेश के बल्लेबाज़ जल्द से जल्द आउट हो जाए। यही वजह है ये वीडियो क्रिकेट फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

आपको बता दें कि ऐसी घटना पहली बार देखने को नहीं मिली है। इससे पहले भी कई बार क्रिकेटर्स मैदान पर स्टंप्स के ऊपर रखे बेल्स को एक दूसरे की जगह से बदलते नजर आए हैं। रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली ने भी लाइव मैच के दौरान ऐसा किया है। वहीं इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन भी ऐसी तरकीब अपना चुके हैं। गौरतलब है कि ये एक तरीके से बल्लेबाज़ का ध्यान भटकाने का तरीका है और एक तरह से मानसिक खेल भी है।

बात करें अगर चेन्नई टेस्ट की तो यहां भारत ने अपनी पहली इनिंग में 376 और दूसरी इनिंग में 4 विकेट खोकर 287 रन बनाकर पारी को घोषित कर दी थी। इसके जवाब में बांग्लादेश पहली इनिंग में 149 और दूसरी इनिंग में 234 रन बनाकर ऑल आउट हुई। ऐसे मेहमान टीम बांग्लादेश ये मैच 280 रनों के बड़े अंतर से हारी। अश्विन ने चेन्नई टेस्ट में अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही धमाल मचाया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

उन्होंने भारत की पहली इनिंग में 113 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।वहीं बांग्लादेश की दूसरी इनिंग में बॉलिंग करते हुए 21 ओवर में 88 रन देकर 6 विकेट चटका डाले। अपने शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि अब भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें