अर्जुन तेंदुलकर से झुककर मिले और साथियों में बांट दिए सारे बैट, आप भी देखिए Rohit Sharma का ये दिल छूने वाला VIDEO
भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन (IPL 2025) खेला जा रहा है जिसमें बीते रविवार, 1 जून को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ क्वालीफायर-2 में 5 विकेट से जीत प्राप्त करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई। इसी के साथ IPL 2025 में मुंबई इंडियंस का सफर खत्म हो गया। गौरतलब है कि MI ने अपना सीजन समाप्त होने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक बेहद ही प्यारा और मज़ेदार वीडियो साझा किया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इस वीडियो में हिटमैन मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में अपने सभी साथियों से मिलते नज़र आ रहे हैं, जिसके दौरान वो अपने कई सारे बैट साथी खिलाड़ियों को गिफ्ट करते हैं। इसी बीच रोहित कर्ण शर्मा से बात करते हुए कहते हैं कि 'मेरे पास अब बैट नहीं है, 6 बैट ले लिए यार सब ने।' बता दें कि मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ये वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। खास बात ये भी है कि इस वीडियो में रोहित अपना किट बैट दिखाते नज़र आए हैं जिसमें सच में सिर्फ दो ही बैट बचे दिख रहे हैं।
ये भी जान लीजिए हिटमैन का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी टीम के जूनियर प्लेयर अर्जुल तेंदुलकर से झुककर हाथ मिलाते देखे जा सकते हैं। इतना ही नहीं, वो टीम के सभी सपोर्ट स्टाफ से भी दिल खोलकर मुलाकात करते हैं और फिर विदा लेते हैं। आप ये वीडियो भी नीचे देख सकते हो।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा के प्रदर्शन की तो उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए सीजन में 15 मैच खेले और लगभग 30 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए। गौरतलब है कि हिटमैन टी20 और टेस्ट इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके हैं, ऐसे में अब वो क्रिकेट फैंस को सीधा बांग्लादेश टूर पर नज़र आएंगें जो कि अगस्त के महीने में खेली जानी है। इस सीरीज में टीम इंडिया तीन मैच खेलेंगे।