Mumbai Indians के लिए बस ड्राइवर बन गए रोहित शर्मा, हिटमैन का मज़ेदार वीडियो हुआ वायरल

Updated: Sun, Apr 14 2024 08:02 IST
Rohit Sharma

इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल में खूब धमाल मचा रहे हैं और इसी बीच अब हिमटैन से जुड़ा एक फनी वीडियो सामने आया है। दरअसल, रोहित मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम बस में मस्ती करते दिखे और यहां उन्होंने बस ड्राइवर की सीट ही हथिया ली।

जी हां, एमआई के लिए हिटमैन बस ड्राइवर तक बन गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एमआई की टीम बस में काफी सारे खिलाड़ी मौजूद हैं और इसी बीच रोहित ड्राइवर सीट पर आकर बैठ जाते हैं। टीम बस के सामने काफी सारे फैंस हिटमैन को देखकर खुशी से झूम उठते हैं और  इसी बीच रोहित किसी ड्राइवर की तरह हाथों से इशारा करके उनसे सामने से हटने को कहते हैं।

यहां रोहित बस के अंदर से ही अपने फैंस की एक तस्वीर भी क्लिक करते हैं। यही वजह है फैंस को हिटमैन का ये फनी अंदाज काफी पसंद आ रहा है और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा मैदान पर भी फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। सोशल मीडिया पर हिटमैन से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहे हैं जिसमें रोहित के कमेंट ने फैंस को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर किया है।

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल का टाइटल जितवाने वाले रोहित शर्मा आईपीएल 2024 में एमआई की कप्तानी नहीं कर रहे हैं। रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी के पद से हटा दिया गया है। अब एमआई के नए कैप्टन हार्दिक पांड्या हैं। गौरतलब है कि आज (रविवार, 14 अप्रैल) मुंबई इंडियंस का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होने वाला है जो कि वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें