Romario Shepherd ने निकाली एनरिक नॉर्खिया की हेकड़ी, 1 ओवर में ठोक डाले 32 रन; देखें VIDEO
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपटिल्स के बीच रविवार (7 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल का मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें मेजबान टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 235 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है। इस मैच में वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज़ रोमारियो शेफर्ड ने MI के लिए महज 10 गेंदों पर 39 रनों की तूफानी पारी खेली जिसके दौरान उन्होंने विपक्षी टीम के सबसे तेज गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया को आखिरी ओवर में 32 रन ठोक डाले।
शेफर्ड ने नॉर्खिया के ओवर में ठोके 32 रन
जी हां, ऐसा ही हुआ। नॉर्खिया दिल्ली कैपिटल्स के लिए 20वां ओवर करने आए थे और यहां शेफर्ड ने कैरेबियाई पावर दिखाते हुए छक्के चौके की बारिश कर दी।
वेस्टइंडीज के इस धाकड़ ऑलराउंडर ने नॉर्खियो को पहली ही गेंद से अटैक किया और इस ओवर में 4 छक्के और 2 चौके ठोककर 32 रन बनाए। खास बात ये है कि इस दौरान शेफर्ड ने नॉर्खिया को मैदान के हर तरह शॉट खेलें जिसे देखकर एमआई का खेमा खुशी से झूम उठा। शेफर्ड ने इस कदर नॉर्खिया की कुटाई की कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर भी तालियां बजाने के लिए मजबूर हो गए। मुंबई इंडियंस के कैप्टन हार्दिक पांड्या ने भी शेफर्ड की खूब सराहना की।
Also Read: Live Score
ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद मुंबई इंडियंस के पांच खिलाड़ियों ने शानदार पारी खेली। रोहित शर्मा (49), ईशान किशन (42), हार्दिक पांड्या (39), टिम डेविड (45), और रोमारियो शेफर्ड (39) ने अच्छी पारियां खेली जिसके दम पर टीम का स्कोर 20 ओवर में 234 रन तक पहुंच गया। यहां से अब ये मैच जीतने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को 235 रन बनाने होंगे।