'सॉरी सचिन पाजी', 17 साल पुरानी घटना के लिए RP Singh ने गॉड ऑफ क्रिकेट से मांगी माफी
Sachin Tendulkar Run Out: स्ट्रेट ड्राइव, एक ऐसा शॉट जो क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक सचिन तेंदुलकर की पहचान बन गया था, लेकिन क्या आपको पता है एक बार क्रिकेट के मैदान पर ऐसी घटना घटी थी जिसके दौरान गॉड ऑफ क्रिकेट यानी मास्टर ब्लास्टर को स्ट्रेट ड्राइव शॉट के कारण पवेलियन लौटना पड़ा था। जी हां, ऐसा ही हुआ था लेकिन तब यह शॉट सचिन तेंदुलकर के बैट से नहीं बल्कि उनके साथी खिलाड़ी आरपी सिंह के बैट से निकला था। अब इस 17 साल पुरानी घटना को याद करके आरपी सिंह ने पूरी दुनिया के सामने दिग्गज बल्लेबाज़ से माफी मांगी है।
आरपी सिंह ने मांगी माफी: दरअसल, हाल ही में SA20 के मैच के दौरान नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ा खिलाड़ी अपने साथी खिलाड़ी के स्ट्रेट ड्राइव पर आउट हुआ था। यहां गेंद गेंदबाज़ के पैर से टकराकर विकेट पर लगी थी जिसके बाद क्रीज से बाहर होने के कारण अंपायर ने बल्लेबाज़ को आउट दिया। इस घटना को देखकर आरपी सिंह को पुराने दिन याद आए। यहां उन्होंने बताया कि कैसे सचिन तेंदुलकर के साथ बैटिंग करते हुए एक बार उनके स्ट्रेट ड्राइव के कारण वह आउट हुए थे। उन्होंने यह भी साफ किया कि जब यह घटना घटी उन्होंने तुरंत सचिन से माफी मांगी थी। इतना ही नहीं, यह उन्होंने एक बार फिर नेशनल टेलीविजन से भी किया।
सचिन तेंदुलकर ने किया रिएक्ट: महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और जब उनके पास यह वीडियो पहुंचा तब उन्होंने भी रिएक्ट किया। गॉड ऑफ क्रिकेट ने ट्वीट करके लिखा, 'एक बार के लिए, स्ट्रेट ड्राइव मेरा पसंदीदा शॉट नहीं था। आरपी सिंह भईया तो बैटिंग करते समय भी विकेट लेते थे।'
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
साल 2006 में हुई थी यह घटना: यह मैच साल 2006 यानी 17 साल पहले भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद पूरी टीम 162 रनों पर सिमट गई। सचिन तेंदुलकर ने 65 रन बनाए थे, लेकिन इनिंग के 37वें ओवर में आरपी ने खुबसूरत स्ट्रेट ड्राइव खेली जो गेंदबाज़ के हाथ से लगकर नॉन स्ट्राइक की बेल्स को गिरा गई। सचिन क्रीज से बाहर थे जिस कारण वह आउट हुए। यह भी बता दें कि मैच भारतीय टीम ने 16 रनों से जीता था।