सलमान अली आगा की ड्रीम डिलीवरी देखी क्या? मार्नस लाबुशेन के भी उड़ गए थे होश; देखें VIDEO
सिडनी टेस्ट में पाकिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK Test) को पहली इनिंग में 299 रनों पर ऑल आउट किया। इसी बीच पाकिस्तानी ऑलराउंडर आगा सलमान (Salman Ali Agha) ने एक ड्रीम डिलीवरी फेंकी। आगा सलमान की यह गेंद पिच से टकराकर इस कदर स्पिन हुई कि 147 गेंदों पर 60 रन बनाने वाले मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) भी गेंद को नहीं समझ सके और क्लीन बोल्ड हो बैठे। आगा सलमान की इस गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 75वें ओवर में घटी। लाबुशेन एक छोर संभालकर रन बटोर रहे थे और ऐसे में पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने आगा सलमान को गेंद सौंपी। यहां सलमान ने भी अपने कप्तान को निराश नहीं किया और इसी ओवर की दूसरी गेंद ऑफ स्टंप की लाइन पर डिलीवर करते हुए लाबुशेन को बोल्ड कर डाला।
आगा सलमान की ये गेंद एक ड्रीम डिलीवरी थी। वो पिच से टकराकर तेजी से घूमी और फिर सीधे लाबुशेन के डिफेंस को चमका देते हुए विकेट से टकरा गई। लाबुशेन यहां पूरी तरह हैरान रह गए। वो बोल्ड होने के बाद काफी हैरान नज़र आए और ये कैमरे में भी कैद हुआ। यही वजह है इस घटना का वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
Also Read: Live Score
बात करें अगर इस मुकाबले की तो पाकिस्तान ने अपनी पहली इनिंग में 313 रन बनाए थे और फिर ऑस्ट्रेलिया को 299 रन पर ऑल आउट करके 14 रनों की बढ़त हासिल की थी। पाकिस्तान की टीम आगे थी, लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया ने मैच में वापसी की और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान की दूसरी इनिंग में महज 68 रन देकर 7 विकेट चटका डाले। यही वजह है अब पाकिस्तान की टीम मुश्किलों में है।