WATCH: ब्रीत्ज़के के बैट से निकला बुलेट शॉट, फिर सलमान ने उड़ते हुए कैच पकड़ लिया; देखें VIDEO

Salman Ali Agha Catch Video: पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) अक्सर ही अपनी खस्ता फील्डिंग के कारण ट्रोल होती आई है, लेकिन ऐसा नहीं कि उनके पास एक भी वर्ल्ड क्लास फील्डर नहीं। इसी का एक अच्छा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला। दरअसल, बीते बुधवार, 12 फरवरी को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA ODI) के बीच ट्राई-नेशन सीरीज का तीसरा मुकाबला कराची में खेला गया था जहां पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर आगा सलमान (Salman Ali Agha) ने गोली की रफ्तार से आता बॉल एक हाथ से लपक लिया। सलमान के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये पूरी घटना साउथ अफ्रीका की इनिंग के 39वें ओवर में देखने को मिली। मैथ्यू ब्रीत्ज़के शानदार बैटिंग कर रहे थे और साउथ अफ्रीका के लिए 83 रन ठोक चुके थे, ऐसे में पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने खुशदिल शाह को अटैक पर लगाया। यहां स्पिनर को सामने देख मैथ्यू ब्रीत्ज़के की आंखें बढ़ी हो गई और उन्होंने खुशदिल की पहली ही बॉल पर कवर की तरफ बॉल को बैट के मिडिल से कनेक्ट करके गोली की रफ्तार से शॉट मारा।
इस पॉजिशन पर पाकिस्तान के लिए आगा सलमान तैनात थे, ऐसे में जैसे ही उन्होंने गेंद को हवा में देखा, अपनी दाईं और गज़ब की कूद लगा दी। उन्होंने भयंकर रफ्तार से बाउंड्री की तरफ जाती गेंद को हवा में ही रोक लिया और शानदार कैच पकड़कर सभी को हैरान कर डाला। आप सलमान के कैच का वीडियो नीचे देख सकते हो, जिसे क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं। ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में आगा सलमान ने 103 बॉल पर 16 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए शतकीय पारी खेली और 134 रन बनाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर इस मुकाबले की तो कराची के मैदान पर साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 352 रन बनाए। अफ्रीकी टीम के लिए कप्तान टेम्बा बावुमा (82), मैथ्यू ब्रीत्ज़के (83) और हेनरिक क्लासेन (87) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान के लिए आगा सलमान (134) और मोहम्मद रिज़वान (122) ने शतकीय पारी खेली जिसके दम पर उन्होंने 49 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर ये बड़ा लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त की। गौरतलब है कि अब इस ट्राई-नेशन सीरीज का शुक्रवार, 14 फरवरी को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।