Sam Curran ने फेंका स्पिनर से भी धीमा गेंद, Super Slow Ball डालकर टर्नर और ग्लीसन को किया OUT: देखें VIDEO

Updated: Wed, Aug 06 2025 13:39 IST
Sam Curran

Sam Curran 47mph Ball Video: इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) ने बीते मंगलवार, 5 अगस्त को द हंड्रेड टूर्नामेंट 2025 (The Hundred 2025) के पहले मुकाबले में ओवल इनविंसिबल्स (Oval Invincibles) के लिए शानदार गेंदबाज़ी की और लंदन स्पिरिट (London Spirit) के खिलाफ 19 बॉल में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट झटके।

गौरतलब है कि सैम एक मध्य गति के गेंदबाज़ हैं, लेकिन इस मैच में उन्होंने 47mph की सुपर स्लो बॉल डालकर दो विकेट चटकाए जिस वज़ह से इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, सैम करन की इस बेहद ही धीमी गेंद का कमाल सबसे पहले लंदन स्पिरिट की इनिंग की 65वीं गेंद पर देखने को मिला जहां सैम ने राउंड द विकेट से लेग स्टंप को टारगेट करते हुए एश्टन टर्नर को 47mph की स्पीड से बॉल डिलीवर की।

यहां टर्नर ने गेंद का लंबा इंतजार किया और फिर तेजी से बल्ले को घुमाते हुए डीप मिड विकेट की तरफ शॉट खेला। टर्नर ने ये शॉट सिक्स मारने के इरादे से मारा था, लेकिन वो इसे खेलते हुए भरपूर ताकत नहीं दे पाए जिस वज़ह से वो राशिद खान के हाथों बाउंड्री के पास कैच आउट हुए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Oval Invincibles (@ovalinvincibles)

इतना ही नहीं, इसके बाद सैम ने ऐसी ही बेहद धीमी गेंद रिचर्ड ग्लीसन को भी डिलीवर की जिस पर लंदन स्पिरिट का खिलाड़ी बुरी तरह चकमा खा गया और क्लीन बोल्ड होकर आउट हुआ। द हंड्रेड ने खुद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इसका वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर द हंड्रेड के 5वें सीजन के पहले मैच की तो लॉर्ड्स के मैदान पर लंदन स्पिरिट की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 94 गेंदों पर ऑल आउट होने से पहले 80 रन बनाए। इसके जवाब में ओवल इनविंसिबल्स की टीम ने 69 गेंदों पर सिर्फ 4 विकेट खोकर 81 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें