WATCH: ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा! जमीन पर जोर से टकराया सिर फिर भी Sam Curran ने नहीं छोड़ा बवाल कैच

Updated: Sat, Apr 26 2025 13:06 IST
Sam Curran Catch

Sam Curran Catch: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) ने बीते शुक्रवार, 25 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)  के खिलाफ बेहद ही खराब प्रदर्शन किया। आलम ये रहा है कि वो बैट से 10 बॉल पर सिर्फ 9 रन बना पाए और टीम की बॉलिंग के दौरान 2 ओवर में बिना कोई सफलता हासिल किए 25 रन लुटा बैठे। हालांकि इन सब के बावजूद सोशल मीडिया पर सैम करन का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जो कि CSK फैंस का दिल जीत लेगा।

दरअसल, ये वीडियो खुद स्टार स्पोर्ट्स के आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया गया है जिसमें सैम करन विपक्षी बैटर ईशान किशन का बाउंड्री के पास एक बेहद ही कमाल का कैच पकड़ते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नूर अहमद की गेंद पर ईशान किशन छक्का जड़ने के इरादे से गेंद को डीप मिड विकेट की तरफ खेल देते हैं जिसके बाद बाद सैम करन ये कैच पकड़ते हैं। जब वो ये गेंद लपकते हैं उसके दौरान उनका सिर जमीन से जोर से टकराता है, हालांकि इसके बावजूद ये इंग्लिश खिलाड़ी कैच बिल्कुल भी नहीं छोड़ता। आप भी ये वीडियो नीचे देख सकते हो।

गौरतलब है कि सैम करन को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने पूरे 2.4 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था। CSK को ये उम्मीद थी कि सैम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन अब तक ऐसा कुछ होता नहीं दिखा है। IPL 2025 में सैम करन 3 मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके बैट से 32 बॉल का सामना करते हुए सिर्फ 21 रन निकले हैं, वहीं बॉलिंग करते हुए उन्होंने 72 रन लुटाकर कोई भी सफलता हासिल नहीं की है।

SRH ने CSK को हराकर जीता मैच

बात करें अगर एम चिदंबरम स्टेडियम में हुए मुकाबले की तो इसमें मेजबान टीम सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद मेजबान टीम चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 19.5 ओवर मैदान पर टिककर सिर्फ 154 रन ही स्कोर बोर्ड पर टांग पाई।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में सनराइजर्स के लिए ईशान किशन (44) और कामिन्दु मेंडिस (32*) ने शानदार पारी खेली जिसके दम पर उन्होंने 18.4 ओवर में 155 रनों का लक्ष्य हासिल करके 5 विकेट से ये मैच जीत लिया। गौरतलब है कि पॉइंट्स टेबल पर अब SRH की टीम आठवें और CSK की टीम 10वें पायदान पर मौजूद है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें