Sam Curran ने तोड़ा बैटर का दिल, छक्के को किया कैच में तब्दील; देखें VIDEO

Updated: Wed, Aug 07 2024 12:17 IST
Sam Curran ने तोड़ा बैटर का दिल, छक्के को किया कैच में तब्दील; देखें VIDEO
Sam Curran Catch

Sam Curran Catch: इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसका 18वां मुकाबला मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (Manchester Originals) और ओवल इनविंसिबल्स (Oval Invincibles) के बीच बीते मंगलवार (6 अगस्त) को ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला गया था। इस मुकाबले में इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) ने बाउंड्री पर एक ऐसा बवाल कैच पकड़ा कि देखने वालों की आंखें खुली की खुली रह गई और बल्लेबाज़ का तो दिल ही टूट गया।

सैम करने ने छक्के को किया कैच में तब्दील

दरअसल, ये घटना मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की इनिंग की 82वीं बॉल पर देखने को मिली। मैदान पर पॉल वाल्टर बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने एडम जाम्पा की बॉल पर डीप मिड विकेट की तरफ एक हवाई शॉट खेला था। जब ये बॉल उनके बैट के मिडिल से टकराकर बाउंड्री की तरफ जा रही थी तब सभी को ये लग रहा था कि यहां बैटर को पूरे छह रन मिलेंगे, लेकिन तभी सैम करन ने करिश्मा कर दिखाया।

सैम करन बाउंड्री रोप के बेहद पास खड़े थे और यहां उन्होंने एक पैर पर खड़े होकर गेंद को लपक लिया। इस दौरान उनका बैलेंस भी बिगड़ा, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने खुद को जैसे-तैसे संभाला। वो बॉल को हवा में उछालकर बाउंड्री रोप के बाहर गए और फिर वापस अंदर आकर ये कैच पूरा किया। ऐसे उन्होंने बैटर का दिल तोड़ते हुए एक छक्के को कैच में तब्दील कर दिया, यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बैट और बॉल से भी चमके सैम करन

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

ये भी जान लीजिए कि ये इंग्लिश खिलाड़ी द हंड्रेड टूर्नामेंट में खूब जलवा बिखेर रहा है। मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ भी उन्होंने ऐसा ही किया। इस मुकाबले में सैम करन ने बैटिंग करते हुए 38 बॉल पर 2 चौके और 6 छक्के मारकर 68 रन बनाए और फिर बॉलिंग करते हुए 16 बॉल पर सिर्फ 16 रन देकर 2  विकेट चटका डाले। सैम करन के प्रदर्शन के दम पर ओवल इनविंसिबल की टीम ने ये मैच 3 रनों से जीत लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें