Sam Konstas ने ले लिया 'विराट पंगा', फील्डिंग के दौरान उड़ाया KING KOHLI का मज़ाक; देखें VIDEO

ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के यंग ओपनर बैटर सैम कोनस्टास (Sam Konstats) बॉक्सिंग-डे टेस्ट के दौरान काफी चर्चाओं में रहे। दरअसल, इस खिलाड़ी को मेलबर्न में अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला जिसके बाद उन्होंने जसप्रीत बुमराह जैसे बॉलर को टारगेट करके खूब रन बनाए और अपना अर्धशतक भी पूरा किया। इसी बीच कोनस्टास का मैदान पर विराट कोहली से भी विवाद हुआ जिस वजह से ये लड़का चर्चा के केंद्र में आ गया। गौरतलब है कि एक बार फिर सैम ने विराट के नाम पर सुर्खियां बटोरी हैं।
दरअसल, इस बार सैम विराट कोहली को छेड़ते नज़र आए हैं। सोशल मीडिया पर सैम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन बाउंड्री के पास फील्डिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियन फैंस से इंटरेक्शन करते हैं और इसी बीच विराट कोहली का मज़ाक भी उड़ाते हैं।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 19 साल के सैम अपने कंधे को हिलाते दिख रहे हैं। आपको बता दें कि वो विराट कोहली के साथ अपना कंधा टकराने वाली घटना को फैंस को याद दिला रहे थे। गौरतलब है कि इस घटना के कारण विराट को आईसीसी ने सजा सुनाते हुए उनकी मैच फीस काटी थी। इसके अलावा उन्हें कुछ डिमेरिट पॉइंट्स भी मिले थे जिस वजह से वो अगले मैच से बैन भी हो सकते थे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
कुल मिलाकर ये साफ है कि सैम कोनस्टास ने विराट कोहली से अपने करियर के पहले मैच में ही पूरी तरह पंगा ले लिया है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आगामी समय में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच कैसी जंग देखने को मिलती है। ये भी जान लीजिए सिर्फ विराट ही नहीं, बल्कि 19 साल के सैम ने जसप्रीत बुमराह से भी पंगा लिया था जिसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग में कोन्स्टास को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया था।