VIDEO: संजू सैमसन का नाम सुन दीवाने हुए फैन, जोर-जोर से शोर मचाकर मनाया जश्न

Updated: Tue, Jun 28 2022 22:33 IST
Image Source: Google

भारत और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम तीन बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। आयरलैंड के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन को भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है, जिसके कारण फैंस काफी खुश है। फैंस की खुशी टॉस के दौरान भी देखने को मिली थी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। 

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो भारत आयरलैंड दूसरे टी20 मैच के टॉस से जुड़ा है। हार्दिक पांड्या ने आयरलैंड के खिलाफ जैसे ही टॉस जीता और भारतीय प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन के होने की जानकारी दी, ग्राउंड पर मौजूद सभी फैंस अपनी खुशी छिपा नहीं सके और जोर-जोर से चिल्लाते हुए जश्न मनाने लगे। अब इसी घटना का वीडियो फैंस के बीच काफी वायरल है। 

बता दें कि इस दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या भी काफी हैरान नज़र आए और फैंस का रिएक्शन देखने के बाद उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है काफी सारे लोगों को यह पसंद आ रहा है।' गौरतलब है कि पिछले मैच में भारतीय टीम में संजू सैमसन को जगह नहीं मिल सकी थी जिसके कारण सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा जमकर फूटा था।

बात करें अगर संजू सैमसन के प्रदर्शन की तो इस मुकाबले में वह काफी शानदार लय में नज़र आए। संजू ने सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए 42 गेंदों पर 77 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 183 का रहा, वहीं उनके बल्ले से 9 चौके और 4 छक्के देखने को मिले। संजू सैमसन ने दीपक हुड्डा के साथ दूसरे विकेट के लिए 176 रनों की साझेदारी की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें