सकलैन ने बाबर को बताया 'अनलकी', फ्लॉप रहा कप्तान तो बोले- 'बदकिस्मती चल रही है, खेल वो अच्छा रहा है'

Updated: Sun, Sep 11 2022 12:57 IST
Saqlain Mushtaq

एशिया कप 2022 पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ और कप्तान बाबर आज़म के लिए यादगार नहीं रहा है। बाबर ने अब तक टीम के लिए कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 12.60 की खराब औसत से महज़ 63 रन बनाए। बाबर की फॉर्म उनका साथ नहीं दे रही है, लेकिन इसी बीच अब पाकिस्तान के हेड कोच सकलैन मुश्ताक ने पाकिस्तानी कप्तान का बचाव करते हुए एक अजीबो-गरीब बयान दिया है।

दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए पाकिस्तान के हेड कोच ने बाबर आज़म को अनलकी बताया। उन्होंने कहा, 'आपका सवाल सही है, लेकिन जिस तरह बाबर स्टार्ट ले रहा है, अगर कोई क्रिकेट को गहरी निगाहों से देखता है तो वो ये कहेगा कि उसके ऊपर कोई बदकिस्मती ही चल रही है।'

सकलैन ने बाबर आज़म का बचाव किया और उनकी फॉर्म को बेहतर बताया। वह बोले, 'बाबर अच्छा खेल रहा है, जिस तरह उसने इंडिया के खिलाफ चौके मारे एक खिलाड़ी ही ऐसे चौके मारता है। मैं उसे बैक नहीं कर रहा, लेकिन जो उसकी क्लास है अगर कोई डीपर आई वाला बल्लेबाज़ उसे देखेगा तो वह यही कहेगा कि इसकी फॉर्म खराब नहीं है बस वो अनलकी चल रहा है।'

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

बता दें कि इस टूर्नामेंट में अब तक बाबर आज़म ने 10, 9, 14, 00, और 30 रनों का स्कोर बनाया है। पिछला मुकाबला पाकिस्तान ने श्रीलंका के साथ खेला था जिसमें टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान की पूरी बैटिंग विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान पर निर्भर नज़र आ रही है। पिछले मैच में रिज़वान जल्द आउट हो गए थे जिसके बाद टीम अच्छा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें