10 किलो कम किया वजन और अब उड़कर पकड़ा सुपरमैन कैच, क्या आपने देखा सरफराज खान का ये जबरदस्त VIDEO
Sarfaraz Khan Catch: भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने बीते समय में अपनी फिटनेस पर खूब काम किया और करीब अपना 10 किलो वजन घटाया। गौरतलब है कि अब मैदान पर भी सरफराज की इस मेहनत का परिणाम देखने को मिल रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर इस भारतीय खिलाड़ी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो स्लिप पर फील्डिंग करते हुए एक बवाल कैच पकड़ते नज़र आए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, सरफराज का ये गज़ब कैच इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच सेंट लॉरेंस ग्राउंड, कैंटरबरी में खेले गए पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में देखने को मिला। ये पूरी घटना इंग्लैंड लाइंस की पहली इनिंग के 100वें ओवर के दौरान घटी जो कि टीम इंडिया के लिए शार्दुल ठाकुर करने आए थे। यहां शार्दुल ने राउंड द विकेट से गेंदबाज़ी करते हुए टॉम हैन्स को फंसाया था जो कि एक गलत शॉट खेलते हुए बॉल पर अपने बैट का बाहरी किनारा लगा बैठे थे।
इसके बाद होना क्या था, गेंद सीधा स्लिप की तरफ फील्डिंग कर रहे खिलाड़ी सरफराज खान की और गई जहां उन्होंने अपनी बाईं और कूद लगाते हुए एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ लिया। आप सरफराज के कैच का वीडियो नीचे देख सकते हो जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
ये भी जान लीजिए कि इंडिया ए के लिए टॉम हैन्स का विकेट बड़ी सफलता थी क्योंकि ये इंग्लिश खिलाड़ी 279 मैचों में 19 चौके ठोकते हुए 171 रन जड़ चुका था।
बात करें अगर सरफराज की तो उन्होंने अपनी फील्डिंग से दम दिखाने के अलावा अपनी बैटिंग से भी काफी प्रभावित किया और पहली इनिंग में 119 बॉल पर 13 चौके जड़ते हुए 92 रन जड़े। उनके अलावा टीम इंडिया के लिए करुण नायर ने 204 रन और ध्रुव जुरेल ने 94 रनों की पारी खेली जिसके दम पर टीम ने 125.1 ओवर में 557 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में इंग्लैंड लायंस के लिए पहली इनिंग में टॉम हैन्स (171) के अलावा मैक्स होल्डन (101) और डैन मूसली (113) ने भी सेंचुरी ठोकी और टीम ने 145.5 ओवर में 587 रन जोड़े। ये भी जान लीजिए कि इंडिया ए को दूसरी इनिंग में भी बैटिंग करने का मौका मिला और उन्होंने यशस्वी जायसवाल (64), अभिमन्यु ईश्वरन (68), ध्रुव जुरेल (53*), और नीतीश कुमार रेड्डी (52*) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 2 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। कुल मिलाकर ये जान लीजिए कि पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है।