Shaheen Afridi की BBL डेब्यू में हुई फज़ीहत, Umpire ने बीच ओवर में गेंदबाज़ी से हटाया; देखें VIDEO

Updated: Mon, Dec 15 2025 17:45 IST
Shaheen Afridi

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने सोमवार, 15 दिसंबर को ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) की तरफ से खेलते हुए अपना BBL डेब्यू किया जो कि उनके लिए किसी बुरे सपने की तरह साबित हुआ। दरअसल, इस मुकाबले में उन्होंने मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) के खिलाफ गेंदबाज़ी करते हुए सिर्फ 2.4 ओवर में 43 रन लुटाए। इसी बीच मैदान पर अंपायर ने शाहीन के खिलाफ सख्त फैसला भी लिया और उन्हें बॉलिंग से ही हटा दिया।

दरअसल, ये घटना मेलबर्न रेनेगेड्स की इनिंग के 18वें ओवर में देखने को मिली। यहां शाहीन अफरीदी ब्रिस्बेन हीट के लिए अपने कोटे का तीसरा ओवर करने आए थे जिसकी पांचवीं गेंद पर उन्होंने एक्स्ट्रा एफर्ट देने की कोशिश में एक नो बॉल डिलीवर कर दिया। गौरतलब है कि ये एक वेस्ट हाईट नो बॉल था, जो कि बल्लेबाज़ों को गंभीर रूप से चोटिल कर सकता था।

इतना ही नहीं, इससे पहले भी उन्होंने अपने इसी ओवर में एक वेस्ट हाईट नो बॉल फेंका था। यही वज़ह है अंपायर ने शाहीन के खिलाफ सख्त फैसला लिया और उन्हें गेंदबाज़ी से हटने को कहा। इस तरह शाहीन ने अपने BBL डेब्यू में पूरी दुनिया के सामने अपनी भयंकर बेइज्जती करवाई और बॉलिंग अटैक से भी हट गए। आप इस पूरी घटना का वीडियो नीचे देख सकते हो।

बात करें अगर जिलॉन्ग में हुए इस मुकाबले की तो ब्रिस्बेन हीट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद मेलबर्न रेनेगेड्स ने अपने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 212 रन बनाए। उनके अलावा टिम सेफर्ट ने सबसे बड़ी पारी खेली और 56 गेंदों पर 9 चौके और 6 छक्के ठोकते हुए नाबाद 102 रन जोड़े।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में ब्रिस्बेन हीट के लिए सलामी बल्लेबाज़ कॉलिन मुनरो (55 रन) और जेमी पियरसन (50) ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद टीम 20 ओवर में 8  विकेट खोकर 198 रन ही जोड़ सकी जिस वज़ह से आखिरी में मेलबर्न रेनेगेड्स ने 14 रनों से ये मुकाबला जीतकर अपने नाम किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें