चाड बोवे के काल बने शाहीन अफरीदी, 142.6 Kph की बुलेंट गेंद से किया काम तमाम; देखें VIDEO

Updated: Tue, Apr 18 2023 16:11 IST
Shaheen Shah Afridi

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया था जिसे मेहमान टीम न्यूजीलैंड ने 4 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया। इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज़ फ्लॉप साबित हुए, लेकिन गेंदबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया। गन गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी ने भी विपक्षी टीम के दो विकेट चटकाए जिसमें से एक उन्होंने कीवी सलामी बल्लेबाज़ चाड बोवे को आउट करके हासिल किया।

शाहीन ने अपनी बुलेट गेंद से चाड बोवे को क्लीन बोल्ड करके आउट किया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना कीवी इनिंग के तीसरे ओवर में घटी। बोवे 8 गेंदों पर 7 रन बना चुके थे, लेकिन शाहीन के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद बोवे के लिए भी उनकी इनिंग की आखिरी गेंद होने वाली थी। यह बॉल शाहीन ने 142.6 kph की रफ्तार से लेग स्टंप की लाइन पर डिलीवर किया।

बोवे बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन यहां वह गेंद को मिस कर बैठे। शाहीन की गेंद सीधा लेग स्टंप से टकराई जिसके बाद स्टंप बाहर निकलकर दूर जा गिरा। यहां कीवी बल्लेबाज़ पूरी तरह हैरान नज़र आया और सिर झुकाकर पवेलियन लौट गया। बोवे के अलावा इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने विपक्षी टीम के सबसे अनुभवी ऑलराउंडर डेरिल मिचेल को भी आउट किया। मिचेल 26 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हुए।

बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर में कप्तान टॉम लैथम की 49 गेंदों पर 64 रनों की पारी के दम पर 164 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। इसके जवाब में पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद ने 24 गेंदों पर 60 रनों की विस्फोटक पारी खेली, लेकिन उनके अलावा ओर कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सका जिस वजह है पाकिस्तान की टीम यह मैच 4 रनों से हार गई। पांच मैचों की सीरीज में पाकिस्तान तीन मुकाबलों के बाद 2-1 से आगे है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें