WATCH: शाहरुख खान ने पार की हदें, IPL मैच के दौरान स्मोकिंग करते कैमरे में हुए कैद

Updated: Sun, Mar 24 2024 13:23 IST
Shahrukh Khan Smoking

Shah Rukh Khan Smoking Video Viral: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बीते शनिवार (23 मार्च) को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। ये मैच इडेन गार्डेंस में खेला गया था जिसमें KKR की टीम ने आखिरी ओवर में 13 रन बचाकर 4 रनों से शानदार जीत हासिल की। इसी बीच एक ऐसी घटना घटी जिसके कारण अब केकेआर के मालिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की किरकिरी हो रही है।

स्मोकिंग करते हुए कैद हुए शाहरुख खान

दरअसल, जब कोलकाता और हैदराबाद के बीच ये मुकाबला खेला जा रहा था तब शाहरुख खान इडेन गार्डेंस के मैदान पर ही मौजूद थे। इसी बीच वो वीआई बॉक्स में स्मोकिंग करते नज़र आए। इस घटना का वीडियो कैमरे में कैद हुआ है और अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। यही वजह है फैंस भी जमकर शाहरुख खान की आलोचना कर रहे हैं।

PSL में भी मचा था बवाल

आपको बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी इमाद वसीम भी स्मोकिंग करते नज़र आए थे। इतना ही नहीं बीते वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भी ऐसा ही किया था। और तो और हाल ही में सोशल मीडिया पर एमएस धोनी का भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो हुक्का पीते दिखे थे। इसके अलावा ये भी जान लीजिए कि मैदान पर कई बार ऐसी घटनाएं देखने को मिली है।

KKR का विजयी आगाज

बात करें अगर इस मुकाबले की तो इडेन गार्डेंस में सनराइजर्स के नए नवेले कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद आंद्रे रसेल (64) और फिल साल्ट (54) की तूफानी पारियों के दम पर केकेआर ने 20 ओवर में 208 रन बनाए थे।

Also Read: Live Score

इसके जवाब में सनराइजर्स के लिए हेनरिक क्लासेन ने 29 गेंदों पर 63 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन आखिरी ओवर में क्लासेन का विकेट हर्षित राणा ने चटका दिया और फिर ये मैच केकेआर ने 4 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें