मरोड़ी गर्दन थप्पड़ मारने को हो गए तैयार! फिर वायरल हुआ Shakib Al Hasan की दादागिरी का VIDEO

Updated: Wed, May 08 2024 12:44 IST
Shakib Al Hasan

बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर और दुनिया के नंबर-1 टी20 ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का करियर विवादों से भरा रहा है। शाकिब काफी जल्दी अपना आपा खो देते हैं और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, सोशल मीडिया पर शाकिब का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने ही एक फैन पर दादागिरी करते नज़र आए हैं।

फैन पर बरसे शाकिब, मारपीट को भी हो गए तैयार

दरअसल, ये घटना तब घटी जब शाकिब के पास एक फैन सेल्फी लेने के लिए गया। यहां वो कुछ लोगों के साथ बातचीत में व्यस्त थे ऐसे में जैसे ही उन्होंने फैन को सेल्फी के लिए अपनी तरफ आता देखा वो गुस्से से बौखला गए। इसी बीच उन्होंने पहले फैन को सेल्फी देने से मना किया, लेकिन जब वो नहीं माना तब वो फैन पर बरस गए।

यहां शाकिब ने अपने फैन की पहले गर्दन पकड़ ली और फिर उसका फोन छीनने की भी कोशिश की। यहां एक समय ऐसा भी आया जब शाकिब अपने फैन को थप्पड़ तक मारने वाले थे, लेकिन उन्होंने खुद को संभाल लिया और ऐसा नहीं किया। ये पूरी घटना घटने के बाद शाकिब का फैन निराश होकर वहां से चला गया और फिर अकेले में बैठकर काफी मायूस नज़र आया। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस शाकिब को लताड़ लगा रहे हैं।

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि शाकिब अल हसन कई बार ऐसी घटनाओं में शामिल रहे हैं। शाकिब ने मैदान पर खिलाड़ियों से लेकर अंपायरों तक से झगड़ा किया है। वहीं उनकी लड़ाई उनके साथी खिलाड़ियों से भी हुई है। वो फैंस से भी भिड़ते रहे हैं और उनके ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं। यही वजह है उन्हें क्रिकेट के बैड बॉय में से एक कहा जाता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें