Rassie van der Dussen के उड़ गए तोते, Shamar Joseph ने सनसनाता बॉल डालकर उखाड़ा डंडा; देखें VIDEO
Shamar Joseph Video: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL 2025) का 30वां मुकाबला सोमवार, 15 सितंबर को गुयाना अमेज़न वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors) और बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया था। गौरतलब है कि इस मुकाबले में गुयाना के तेज गेंदबाज़ शमर जोसेफ (Shamar Joseph) ने गज़ब की गेंदबाज़ी की और 3 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसी बीच उन्होंने अपनी रफ्तार से रस्सी वैन डेर ड्यूसेन (Rassie van der Dussen) के भी होश उड़ाए और उन्हें क्लीन बोल्ड करते हुए आउट किया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना बारबाडोस रॉयल्स की इनिंग के छठे ओवर में देखने को मिली। रस्सी वैन डेर ड्यूसेन मैदान पर संघर्ष कर रहे थे और 8 गेंद खेलकर सिर्फ 4 रन ही जोड़ पाए थे। इसी बीच गुयाना की टीम के लिए शमर जोसेफ अपने कोटे का पहला ओवर करने आए और उन्होंने पहली ही गेंद पर अपनी सनसनाती गेंद से ड्यूसेन के होश उड़ा दिए।
यहां शमर जोसेफ ने स्टंप्स को टारगेट करते हुए ऑफ स्टंप की लाइन पर एक तेज तर्रार गेंद डिलीवर किया जो कि पिच से टकराने के बाद गोली की रफ्तार से बल्लेबाज़ की तरफ पहुंचा और ड्यूसेन को चकमा देते हुए सीधा लेग स्टंप्स से जा टकराया। जान लें कि जब ये गेंद विकेट से टकराई थी तो वो नज़ारा देखने लायक था, क्योंकि स्टंप्स काफी दूर जाकर गिरा था।
इतना ही नहीं, ऐसी बुलेट गेंद पर बोल्ड होने के बाद रस्सी वैन डेर ड्यूसेन का रिएक्शन भी देखने लायक था जो कि पूरी तरह दंग रह गए थे। CPL के आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया गया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर इस मुकाबले के नतीजे की तो प्रोविडेंस स्टेडियम में बारबाडोस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद अमेज़न वारियर्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 189 रन बनाए। इसके जवाब में बारबाडोस की टीम 18.2 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और सिर्फ 125 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह गुयाना की टीम ने ये मुकाबला 64 रनों के बड़े अंतर से जीता।