Shamar Joseph ने निकाली Sam Konstas की हीरोगिरी, बारबाडोस टेस्ट में दो बार रफ्तार से डराकर किया OUT; देखें VIDEO
WI vs AUS 1st Test: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के यंग बैटर सैम कोंस्टास (Sam Konstas) वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस टेस्ट में सिर्फ और सिर्फ संघर्ष करते नज़र आए। आलम ये रहा है कि भारत के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेलने वाला ये बल्लेबाज़ बारबाडोस में दोनों इनिंग में कुल 8 रन बना पाया और एक ही गेंदबाज़ शमर जोसेफ (Shamar Joseph) का शिकार बना।
जी हां, ऐसा ही हुआ। केनिंग्सटन ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट में शमर जोसेफ ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बैटर सैम कोंस्टास के लिए मानो काल बन गए और उन्होंने विराट और जसप्रीत बुमराह को हीरोगिरी दिखाने वाले इस 19 साल के बल्लेबाज़ की पूरी हीरोगिरी उतारी दी। वेस्टइंडीज क्रिकेट के आधिकारिक एक्स अकाउंट से इन दोनों ही खिलाड़ियों का एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें कैरेबियाई तेज गेंदबाज़ अपनी रफ्तार से सैम कोंस्टास को दिन में तारे दिखाते हुए आउट करता नज़र आया है।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग के दौरान भी शमर जोसेफ ने ही अपनी रफ्तार से धमाल मचाते हुए सैम कोंस्टास को महज 3 रनों के निजी स्कोर पर LBW आउट किया था। इस दौरान सैम सिर्फ और सिर्फ 14 बॉल मैदान पर टिक पाए थे। इसके बाद अपनी दूसरी इनिंग में वो 38 बॉल पर 5 रन बनाकर आउट हुए।
बात करें अगर शमर जोसेफ की तो 25 साल के इस कैरेबियाई गेंदबाज़ ने बारबाडोस टेस्ट में अब तक ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग में 10 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर एक विकेट चटकाया है। इससे पहले उन्होंने पहली इनिंग में 16 ओवर गेंदबाज़ी करके 46 रन दिए थे और 4 विकेट झटके थे।
Also Read: LIVE Cricket Score
ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी इनिंग में 4 विकेट खोकर 92 रन बना चुकी है। इससे पहले उन्होंने अपनी पहली इनिंग में 180 रन और वेस्टइंडीज ने 190 रन बनाए। कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के पास फिलहाल 82 रनों की लीड है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि बारबाडोस टेस्ट किस टीम के नाम होता है।