WATCH: 2 बॉल में 2 विकेट और चटका चुके हैं चार... दर्द में थे शमर जोसेफ अब ऑस्ट्रेलिया को दिया दर्द

Updated: Sun, Jan 28 2024 11:05 IST
Shamar Joseph

AUS vs WI 2nd Test: गाबा टेस्ट में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 216 रनों का लक्ष्य दिया है। इस रोमांचक मुकाबले के तीसरे दिन वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज़ शमर जोसेफ (Shamar Joseph) एक घातक यॉर्कर पर बुरी तरह चोटिल हो गए थे। ये यॉर्कर मिचेल स्टार्क ने डाला था जिस पर जोसेफ का अंगूठा बुरी तरह चोटिल हुआ और वहां से खून भी निकलने लगा। लेकिन वो कहते हैं ना घायल शेर और भी घातक हो जाता है ऐसा ही गाबा टेस्ट में देखने को मिला है।

 

दरअसल, ब्रिसबेन में खेले जा रहे मैच में शमर जोसेफ चोटिल होने के बावजूद चौथे दिन गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतरे हैं। खास बात ये है कि जोसेफ सिर्फ गेंदबाज़ी नहीं कर रहे बल्कि अपनी आग उगलती गेंदों के दम पर विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ों को घुटने पर आने के लिए मजबूर भी कर रहे हैं।

दो गेंदों पर चटकाए दो विकेट

जोसेफ ने अपने शुरुआती दो ओवर में ही मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया को दो बड़े झटके दिये। दिन का अपना दूसरा ओवर करते हुए जोसेफ ने पहले कैमरून ग्रीन को क्लीन बोल्ड करके आउट किया और फिर इसके ही बाद अगली गेंद पर सनसनाती यॉर्कर पर पिछले मैच के हीरो ट्रेविस हेड को बोल्ड करके आउट कर डाला। यही वजह है इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

जोसेफ के सामने मिचेल मार्श ने भी टेके घुटने

Also Read: Live Score

ये भी बता दें कि जोसेफ का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गाबा टेस्ट के चौथे दिन जोसेफ ने ग्रीन और हेड को बोल्ड करने के बाद मिचेल मार्श को भी विकेट के पीछे कैच आउट करवाकर पवेलियन भेज दिया है। इतना ही नहीं विकेटकीपर एलेक्स कैरी भी जोसेफ का शिकार बने हैं। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन है और उन्हें अभी भी जीत हासिल करने के लिए 71 रनों की दरकार है। ऐसे में ये मैच अब काफी रोमांचक हो गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें