Virat Kohli का मज़ाक उड़ाकर फस गया यूट्यूबर! सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ 'SHAME ON CARRYMINATI'

Updated: Sat, Mar 23 2024 14:26 IST
Image Source: Google

Twitter Reaction on CarryMinati Video: मशहूर यूट्यूबर अजय नागर जो कि कैरी मिनाटी (CarryMinati) के नाम से जाने जाते हैं दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) का मज़ाक उड़ाने के कारण बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, हाल ही में कैरी मिनाटी ने स्टार स्पोर्ट्स के लिए एक वीडियो बनाया जिसमें वो आईपीएल पर बातचीत करते नज़र आए। इसी बीच उन्होंने विराट कोहली का मजाक उड़ाते हुए कई ऐसी बातें कही जो कि विराट फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई हैं।

शर्म करो कैरी मिनाटी हुआ ट्रेंड

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कैरी मिनाटी के वीडियो का एक हिस्सा जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो विराट कोहली की बेज्जती करते नज़र आए हैं। कैरी कहते हैं कि विराट कोहली ने मीठा खाना इसलिए छोड़ा है क्योंकि उन्हें कभी सेलिब्रेट करने का मौका नहीं मिलता। रोहित भाई को देखो जब आदमी जीतता है तो उसे डाइट करने की जरूरत नहीं पड़ती। सुन रहा है ना विराट।

कैरी मिनाटी ने विराट को आईपीएल ट्रॉफी ना जीत पाने के लिए ट्रोल किया है जिस वजह से विराट फैंस उन पर बुरी तरह भड़क गए हैं। आलम ये है कि विराट फैंस ने एक्स पर SHAME ON CARRYMINATI ट्रेंड करा दिया है। इतना ही नहीं, फैंस तो स्टार स्पोर्ट्स से कैरी मिनाटी का ये वीडियो हटाने तक की मांग कर रहे हैं। ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि इस बार कैरी का रोस्ट वीडियो उन पर ही भारी पड़ गया है।

कोहली की हो गई वापसी

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि विराट कोहली लंबे समय से क्रिकेट से दूर थे। उन्होंने 17 जनवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद से उन्होंने कोई भी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। हाल ही में वो इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं थे। ऐसा इसलिए क्योंकि विराट के घर बेटे ने जन्म लिया है। हालांकि अब कोहली की मैदान पर वापसी हो गई है। आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था जिसमें विराट ने 21 रनों की पारी खेली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें