'अब तो किसी से भी मार खा रहा है ये', Haris Rauf की बॉलिंग का फिर बना मज़ाक; देखें VIDEO
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ हारिस रऊफ (Haris Rauf) का बीता समय कुछ खास नहीं रहा है। वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के खत्म होने के बाद अब अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट खेल रहे हैं जिसमें भी वो असरदार नहीं दिखे हैं। इसी बीच हारिस रऊफ का एक और वीडियो सामने आया है जिसे देखकर पाकिस्तानी फैंस का मूड फिर खराब हो गया है।
दरअसल, हारिस रऊफ का वायरल वीडियो सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और सिएटल ओर्कास के बीच खेले गए मुकाबले से जुड़ा है। वायरल वीडियो में शेहान जयसूर्या नाम का बल्लेबाज़ हारिस रऊफ की पेस का मज़ाक बनाकर उन्हें एक के बाद एक करारे चौके मारता नज़र आ रहा है। इतना ही नहीं, इस बल्लेबाज़ ने हारिस रफऊ को ओवर में 3 चौके और एक छक्का मारकर पूरे 18 रन लूटे थे और इस दौरान हारिस सिर्फ बेबस दिखे। यही वजह है फैंस का गुस्सा हारिस पर फूट रहा है।
आपको बता दें कि फैंस इस वायरल वीडियो पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और ये तक कह रहे हैं कि अब हारिस किसी बड़े खिलाड़ी से नहीं बल्कि किसी भी रेंडम प्लेयर से मार खा रहे हैं। आपको बता दें कि टूर्नामेंट में अब तक हारिस रऊफ 3 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने सिर्फ 2 विकेट चटकाए हैं और 92 रन खर्चे हैं।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
हारिस का टूर्नामेंट में इकोनॉमी रेट 7.77 की है जो कि ठीक ठाक हैं, लेकिन उनकी औसत 46 की है जो कि टीम के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। इसका मतलब है कि हारिस 46 रन लुटाने के बाद एक विकेट चटका रहे हैं। बात करें अगर टी20 फॉर्मेट में हारिस के आंकड़ों की तो वो 197 मैचों में लगभग 22 की औसत और 8.24 की इकोनॉमी से 263 विकेट चटका चुके हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 72 मैचों में 20.94 की औसत और 8.16 की इकोनॉमी से 102 विकेट दर्ज हैं।