शिखर धवन ने खास अंदाज में मनाया जीत का जश्न, ट्रॉफी उठाकर किया ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन; देखें VIDEO

Updated: Tue, Oct 11 2022 20:20 IST
Shikhar Dhawan

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया है। सीरीज का डिसाइडर मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था जहां मेजबानों ने 7 विकेट से जीत हासिल की। मुकाबला जीतने के बाद भारतीय कप्तान शिखर धवन को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया जिसके बाद उन्होंने अपने ट्रेड मार्क अंदाज में(जांघों पर हाथ मारते हुए) जश्न मनाया। अब इस घटना का वीडिया वायरल हो रहा है।

सीरीज जीतने के बाद शिखर धवन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बातचीत करते हुए अपने खिलाड़ियों की खूब तारीफ की। कप्तान ने कहा कि मुझे लड़कों(खिलाड़ियों) पर गर्व है। उन्होंने जिस तरह करेक्टर दिखाया, जिम्मेदारियां ली और मेच्योरिटी दिखाई, मैं उससे खुश हूं। मैं खिलाड़ियों के साथ-साथ अपने सपोर्ट स्टाफ का भी धन्यवाद करना चाहूंगा। टीम के गेंदबाज़ों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया। आज स्पिनर्स ने काफी बेहतरीन बॉलिग की। पहला मैच हम हार गए थे, लेकिन वहां से भी हमने पॉजिटिव चीजे ली।

मुकेश कुमार को सौंपी ट्रॉफी: मैच के बाद शिखर धवन ने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। दरअसल, कप्तान शिखर ने सीरीज विन की ट्रॉफी टीम के नए सदस्य मुकेश कुमार को सौंपी। बता दें कि मुकेश को वनडे सीरीज का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन उन्हें सीरीज के दौरान मैच खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन जैसे ही कप्तान के हाथों में ट्रॉफी आई, उन्होंने तुरंत वह मुकेश को सौंप दी।  

बता दें कि यह सीरीज शिखर धवन के लिए बतौर बल्लेबाज़ बिल्कुल भी यादगार नहीं रही है। सीरीज में तीन मैच खेले गए जहां धवन पूरी तरह फ्लॉप रहे। पहले मैच में उन्होंने 4 रन बनाए, वहीं दूसरे और तीसरे मैच में धवन के बैट से 13 और 8 रनों की पारी खेली। पूरी सीरीज में भारतीय कप्तान महज़ 25 रन ही स्कोर कर सके।

Also Read: Live Cricket Scorecard

गौरतलब है कि सीरीज के निर्णायक मैच में भारतीय स्पिनर्स का बोलबाला रहा। दिल्ली के मैदान पर कुलदीप यादव ने 4 विकेट चटकाए। वहीं सुंदर और शाहबाज ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इस मुकाबले में तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने भी दो विकेट झटके। भारतीय टीम को महज़ 100 रनों का टारगेट चेज करना था, जिसके टीम ने शुभमन गिल(49) और श्रेयस अय्यर(28) की पारी के दम पर आसानी से प्राप्त कर लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें