Smriti Mandhana ने जीता दिल, WPL जीतकर दिला दी थाला धोनी की याद; देखें VIDEO

Updated: Mon, Mar 18 2024 12:27 IST
Smriti Mandhana ने जीता दिल, WPL जीतकर दिला दी थाला धोनी की याद; देखें VIDEO (Image Source: Google)

वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का फाइनल बीते रविवार, 17 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC W vs RCB W) के बीच खेला गया था जिसमें आरसीबी की टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल करके अपना पहला WPL खिताब अपने नाम कर लिया। इस एतिहासिक जीत के बाद मैदान पर ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसके दौरान आरसीबी कैप्टन स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने इंडियन फैंस को महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की याद दिला दी।

स्मृति मंधाना ने जीता दिल

दरअसल, फाइनल मैच जीतने के बाद बीसीसीआई प्रेसिडेंट रोजन बिन्नी और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कप्तान मंधाना को चैंपियन की ट्रॉफी सौंपी। इसके बाद स्मृति मंधाना ने तुरंत अपने साथी खिलाड़ियों को स्टेज पर बुला लिया। यहां कप्तान मंधाना ने तुरंत ट्रॉफी अपनी टीम की युवा खिलाड़ियों को सौंप दी और खुद पीछे खड़ी हो गई।

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ये देखा जा सकता है कि स्मृति ने ट्रॉफी मिलने के तुरंत बाद वो श्रेयंका पाटिल को सौंप दी। इसी बीच वो खुद पीछे खड़ी हो गई और युवाओं ने सामने से ट्रॉफी उठाकर जश्न मनाया। आपको बता दें कि भारतीय टीम के महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ये प्रथा शुरू की थी।

धोनी जब भी कोई ट्रॉफी जीतते थे तब वो खुद पीछे खड़े होकर जश्न मनाते थे और अपने साथी खिलाड़ियों खासतौर पर युवाओं को सामने ट्रॉफी लेकर जश्न मनाने का मौका दिया करते थे। आज भी धोनी जब आईपीएल का खिताब जीतते हैं तब भी धोनी का यही अंदाज देखने को मिलता है। बीते समय में ये एक प्रथा बन चुकी है। रोहित शर्मा और विराट कोहली भी ऐसा करते दिखे हैं और अब स्मृति मंधाना ने भी ये प्रथा जारी रखकर फैंस का दिल जीत लिया है।

पहली बार जीती RCB

ये भी जान लीजिए कि IPL और WPL इतिहास में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चैंपियन बनी है। विराट कोहली आरसीबी की जीत से बेहद खुश हैं और उन्होंने खुद वीडियो कॉल करके वुमेंस टीम के साथ जश्न मनाया।

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो दिल्ली कैपिटल्स ने फाइनल में टॉस जीतकर पहले बैंटिग करने का फैसला किया था जिसके बाद उनकी टीम आरसीबी के स्पिनर्स के सामने घुटने टेक गई और 18.3 ओवर में ऑल आउट होकर सिर्फ 113 रन ही बना पाई। इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 19.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाकर आसानी से ये मैच और टाइटल अपने नाम कर लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें