WATCH: नेपाली बैटर का बल्ला बना हथौड़ा! Anrich Nortje को मारा 105 मीटर का मॉन्स्टर छक्का

Updated: Sat, Jun 15 2024 11:10 IST
Sompal Kami 105m Six

T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका और नेपाल (SA vs NEP) के बीच आर्नोस वेल स्टेडियम, किंग्सटाउन में एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया था जिसमें साउथ अफ्रीका ने एक रन से जीत हासिल की। इस मुकाबले में नेपाल के खिलाड़ियों ने काफी प्रभावित किया और इसी बीच नेपाली बल्लेबाज़ सोमपाल कामी (Sompal Kami) ने तो एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) को एक मॉन्स्टर छक्का तक जड़ दिया।

105 मीटर का छक्का, स्टेडियम के बाहर गिरी बॉल

सोमपाल कामी का ये छक्का नेपाल की इनिंग के 19वें ओवर में देखने को मिला। एनरिक नॉर्खिया ने पांचवीं बॉल डिलीवर करते हुए एक स्लोअर बॉल फेंका था जिसे सोमपाल कामी ने पिक कर लिया और जोरदार अंदाज में अपना बल्ला घुमा कर स्क्वायर लेग के ऊपर से बाउंड्री के बाहर पहुंचाया।

नेपाली बैटर ने ये शॉट अपने बैट के मिडिल से कनेक्ट किया था जो कि काफी दूर जाकर गिरा। आलम ये बना कि बॉल ने 105 मीटर की दूरी तय की और ये बॉल स्टेडियम के बाहर ही पहुंच गई। यही वजह है अब इस सिक्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

साउथ अफ्रीका ने नेपाल के मुंह से छीनी जीता

इस रोमांचक मुकाबले में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जो कि एक दम सही भी साबित हुआ। नेपाल के लिए कुशल भुर्तेल ने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये। नेपाल के गेंदबाज़ों ने कसी हुई बॉलिंग की जिसके दम पर उन्होंने सितारों से सजी साउथ अफ्रीका टीम को  20 ओवर में महज़ 115 रन पर रोक दिया।

Also Read: Live Score

इसके बाद नेपाल की टीम के लिए आसिफ शेख (42) और अनिल साह (27) ने अहम पारियां खेलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन फिर नेपाल की इनिंग स्लो हो गई और वो 20 ओवर में 114 रन ही बना पाए। आखिरी गेंद पर टीम को दो रन बनाने थे, लेकिन गुलसन झा को क्विंटन डी कॉक ने रन आउट कर दिया और नेपाल ये मैच 1 रन से हार गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें