VIDEO: किस्मत भी थी स्मृति मंधाना पर मेहरबान, देखिए श्रीलंकाई खिलाड़ी ने कैसे छोड़ा था लड्डू कैच

Updated: Sun, May 11 2025 15:39 IST
Smriti Mandhana

भारतीय टीम की स्टार बैटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने रविवार, 11 मई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ वनडे ट्राई सीरीज के फाइनल में 101 बॉल पर 15 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 116 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच स्मृति मंधाना को किस्मत का भी खूब साथ मिला और टीम इंडिया की बैटिंग के दौरान 21 रन के निजी स्कोर पर उनका बेहद ही आसान कैच छूटा। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये वीडियो फैनकोर्ड के आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि भारतीय इनिंग के 11वें ओवर में जब मंधाना 21 रन पर बैटिंग कर रही होती हैं तब वो इनोका रानावीरा की गेंद पर मिड ऑन की तरफ शॉट खेलते हुए फील्डर को आसान कैच दे बैठती हैं। हालांकि यहां उन्हें किस्मत का ऐसा साथ मिलता है कि लंकाई फील्डर कैच लपक ही नहीं पाती और उन्हें जीवनदान मिल जाता है।

इसके बाद तो टीम इंडिया की ये स्टार बैटर रुकने का नाम नहीं लेती और अपनी इनिंग में 95 रन और जोड़ते हुए पूरे 116 रन ठोक डालती है। इतना ही नहीं, इसी बीच मंधाना टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बड़े ज्यादा छक्के (102 पारियों में 54 छक्के) जड़ने वाली महिला खिलाड़ी और मिताली राज को पछाड़ते हुए महिला वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में भारत के लिए सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाली खिलाड़ी बन जाती है।

टीम इंडिया ने श्रीलंका को दिया 343 रनों का लक्ष्य

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने स्मृति मंधाना (116), हरलीन देओल (47), हरमनप्रीत कौर (41), और जेमिमा रोड्रिग्स (44) की शानदार पारियों के दम पर 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 342 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

कुल मिलाकर यहां से अब ये मैच जीतने के लिए मेजबान टीम श्रीलंका को 50 ओवर में 343 रन बनाने होंगे। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि घरेलू परिस्थितियों में लंकाई टीम ये लक्ष्य हासिल कर पाती है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें