Steve Smith ने लिया Will Jacks से बदला, स्लिप में एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच; देखें VIDEO

Updated: Sun, Dec 07 2025 14:01 IST
Steve Smith Catch

Steve Smith Catch: एशेज सीरीज 2025-26 (Ashes Series 2025-26) का दूसरा टेस्ट मुकाबला (AUS vs ENG 2nd Test) ब्रिस्बेन के द गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां रविवार, 07 दिसंबर को मुकाबले के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने इंग्लिश ऑलराउंडर विल जैक्स (Will Jacks) का एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने विल जैक्स से अपना बदला भी लिया है।

दरअसल, स्टीव स्मिथ का ये करिश्माई कैच इंग्लैंड की दूसरी इनिंग के 70वें ओवर में देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ माइकल नेसर कर रहे थे जिन्होंने अपनी पहली ही गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर करके विल जैक्स को फंसाया। जान लें कि यहां विल जैक्स बॉल को डिफेंड करके रोकना चाहते थे, लेकिन अपनी इसी कोशिश में वो गलती कर बैठे और माइकल नेसर की ये बॉल उनके बैट के बाहरी किनारे से टकराकर सीधा स्लिप की तरफ चली गई।

यहां पर ही स्मिथ का कमाल देखने को मिला, जिन्होंने अपनी बाईं और कूदकर एक हाथ से बेहद ही हैरतअंगेज कैच पकड़ा। इस तरह विल जैक्स 92 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हुए और इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा। आप स्मिथ के कैच का वीडियो नीचे देख सकते हो।

ये भी जान लीजिए कि गाबा टेस्ट के दौरान जब ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली इनिंग में बल्लेबाज़ी कर रही थी तब विल जैक्स ने भी फील्डिंग करते हुए स्टीव स्मिथ का बेहद ही अद्भूत कैच पकड़ा था। विल जैक्स के कैच के कारण स्टीव स्मिथ 85 गेंदों पर 61 रनों के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे थे।

ये भी पढ़ें: ऐसे ही OUT हो सकते हैं स्टीव स्मिथ, Will Jacks ने उड़कर एक हाथ से पकड़ा करिश्माई कैच; देखें VIDEO

बात करें अगर इस गाबा में हो रहे पिंक बॉल टेस्ट की तो यहां इंग्लिश टीम अपनी दूसरी इनिंग में 241 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। यहां से अब ऑस्ट्रेलिया को ये डे-नाइट टेस्ट जीतने के लिए अपनी दूसरी इनिंग में सिर्फ 64 रन बनाने हैं।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): जेक वेदराल्ड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डोगेट।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें