Suryakumar Yadav ने लिए Abhishek Sharma के मज़े, LIVE MATCH में जेब में हाथ डालकर की तलाशी; देखें VIDEO
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 33वां मुकाबला बीते गुरुवार, 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था जो कि मेजबान टीम मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स को 4 विकेट से हराकर अपने नाम किया। गौरतलब है कि इसी बीच लाइव मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के मज़े लिए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये पूरी घटना सनराइजर्स हैदराबाद की इनिंग के दौरान तब घटी जब अभिषेक शर्मा मैदान पर बैटिंग कर रहे थे। वो काफी अच्छी लय में नज़र आ रहे थे जिसे देखकर MI के स्टार बैटर सूर्यकुमार यादव उनके पास गए और उनकी जेब की जांच करते कैमरे में कैद हुए। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हो।
आपको बता दें कि लाइव मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव ने अभिषेक की जेब इसलिए चेक की थी क्योंकि वो ये जानना चाहते थे कि अभिषेक अपने जेब में कोई पर्ची तो लिखकर नहीं लाए। इसके पीछे भी बड़ा कारण है।
दरअसल, आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की मुंबई इंडियंस से पहले पंजाब किंग्स से भिड़ंत हुई थी जहां अभिषेक ने 55 बॉल पर तूफानी बैटिंग करते हुए 141 रन ठोके थे। यहां अभिषेक ने अपना शतक पूरा करने के बाद जश्न मनाते हुए अपनी जेब से एक पर्ची निकालकर दुनिया को दिखाया था। ये एक नोट था जो कि उन्होंंने मैच से पहले अपने SRH फैंस के लिए लिखा था। यही वज़ह है सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच के बीच ही अभिषेक की जेब चेक कर ली।
ऐसा रहा मैच का हाल
बात करें अगर वानखेड़े में हुए मुकाबले की तो यहां MI ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद SRH ने 20 ओवर में अभिषेक शर्मा (28 बॉल पर 40 रन) और हेनरिक क्लासेन (28 बॉल पर 37 रन) की पारियों के दम पर 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.1 ओवर में 163 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए 4 विकेट और 11 बॉल रहते जीत हासिल की। इस मैच में मुंबई इंडियंस के इंग्लिश ऑलराउंडर विल जैक्स प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए जिन्होंने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए और 26 बॉल पर 36 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि इस जीत के साथ अब MI टूर्नामेंट में अपने 7 मैचों के बाद 3 जीत और 4 हार के साथ सातवें पायदान पर पहुंच गई है।