'शॉट ऑफ द मैच', सूर्यकुमार का छक्का देखकर दीवाने हुए फैंस; देखें VIDEO
इंडियन टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव अतरंगी शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं। सूर्य को मिस्टर 360 भी कहा जाने लगा है। कभी-कभी वह ऐसे शॉट खेलते हैं जिसे देखकर दिग्गज क्रिकेटर्स की भी आंखे खुली की खुली रह जाती हैं। भारत ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी-20 मुकाबले में भी ऐसा ही देखने को मिला। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने एक अद्भुत छक्का जड़ा जिसे देखकर फैंस से लेकर कमेंटेटर्स तक सभी हैरान रह गए।
डेनियल सैम्स को मारा छक्का : सूर्यकुमार का हैरतअंगेज शॉट भारतीय पारी के 10वें ओवर में देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेनियल सैम्स गेंदबाज़ी कर रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद उन्होंने जोर से मैदान पर पटकी जिसके बाद सूर्य ने लॉग ऑफ की तरफ गेंद को बल्ले का चेहरा दिखाते हुए मैदान के बाहर भेज दिया। इस शॉट को देखकर ऑस्ट्रेलिया के डगआउट में बैठे खिलाड़ियों के चेहरे पर भी मुस्कान थी। इस शॉट पर कमेंटेटर भी खुद को बल्लेबाज़ी की तारीफ करने से रोक नहीं सके।
दीवाने हुए फैंस : इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूर्य के सिक्स को देखकर फैंस दीवाने हो चुके हैं। इसे ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने 'शॉट ऑफ द डिकेड' घोषित किया है। वहीं कुछ ने इस 'शॉट ऑफ द मैच' कहा। फैंस लगातार ही वीडियो को शेयर कर रहे हैं। यह वीडियो जंगल में लगी आग की तरह वायरल हो चुका है।
Also Read: Live Cricket Scorecard
191.67 की स्ट्राइक रेट से कूटे रन : हैदराबाद के मैदान पर सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों की खूब सुताई की। इस मैच में सूर्य ने 36 गेंदों पर 69 रन ठोके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 191.67 का रहा और उनके बल्ले से क्रिकेट फैंस को 5 बड़े छक्के और 5 खूबसूरत चौके देखने को मिले।