Tabraiz shamsi ने Andre Russell को दिखाया आईना, Clean Bolwed करके किया मज़ेदार सेलिब्रेशन; देखें VIDEO

Updated: Thu, Sep 04 2025 12:30 IST
Image Source: Google

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL 2025) का 20वां मुकाबला बीते बुधवार, 3 सितंबर को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) और सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) की टीम के बीच ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां साउथ अफ्रीका खिलाड़ी तबरेज शम्सी (Tabraiz shamsi) ने आंद्रे रसेल (Andre Russell) को क्लीन बोल्ड करते हुए उन्हें आईना दिखाया। जान लें कि रसेल को बोल्ड करने के बाद शम्सी अपना मज़ेदार Shoe Celebration भी करते नज़र आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये पूरा नज़ारा ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की इनिंग के 12वें ओवर में देखने को मिला। सेंट लूसिया किंग्स के लिए ये ओवर तबरेज शम्सी करने आए थे जिन्होंने अपनी तीसरी गेंद पर आंद्रे रसेल को फंसाया।

तबरेज शम्सी ने ये गेंद ऑफ स्टंप की लाइन पर डिलीवर किया था जिस पर रसेल घुटने पर बैठकर अपनी मसल पावर के दम पर छक्का जड़ना चाहते थे, लेकिन यहां शम्सी का ये गेंद पिच से टकराने के बाद ऐसा घूमा की आंद्रे रसेल भी पूरी तरह हैरान रह गए और गेंद मिडिल स्टंप्स पर लगने के बाद आउट हुए।

आंद्रे रसेल का विकेट चटकाने के बाद तबरेज शम्सी जोश से भर उठे और उन्होंने गज़ब तरीके से विकेट जश्न मनाया। बता दें कि उन्होंने अपना जूता उतारकर उसे फोन की तरह इस्तेमाल करते हुए विकेट को सेलिब्रेट किया, जिसे शम्सी का Shoe Celebration भी कहते हैं। आप इस सेलिब्रेशन का वीडियो नीचे देख सकते हो।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस मुकाबले में रसेल 7 बॉल पर 12 रन बनाकर आउट हुए। वहीं तबरेज शम्सी ने TKR के 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट झटके। गौरतलब है कि ये मुकाबला भी सेंट लूसिया किंग्स की टीम ने 11.1 ओवर में 110 रनों का लक्ष्य हासिल करके 7 विकेट से जीता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें