HIT नहीं FLOP हुए रोहित शर्मा, Tim Southee ने क्लीन बोल्ड करके किया काम तमाम; देखें VIDEO

Updated: Thu, Oct 17 2024 11:18 IST
Tim Southee Bowled Rohit Sharma

Tim Southee Bowled Rohit Sharma Video: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है। यहां टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब हुई है। मेजबान टीम के टॉप तीन बल्लेबाज़ फ्लॉप हुए हैं जिसमें कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भी नाम शामिल है। हिटमैन भारत की पहली इनिंग में सिर्फ 2 रन ही बना सके।

रोहित शर्मा को टिम साउदी ने अपना शिकार बनाया। वो मैदान पर कीवी तेज गेंदबाज़ों के सामने संघर्ष कर रहे थे, इसी बीच न्यूजीलैंड के लिए सातवां ओवर टिम साउदी करने आए। उन्होंने रोहित शर्मा को फंसाने के लिए ओवर की तीसरी बॉल स्टंप को टारगेट करते हुए एक इनस्विंग डिलीवरी की।

हिटमैन यहां बड़ा शॉट मारना चाहते थे, जिसके लिए वो आगे निकलकर भी आए। हालांकि यहां उनकी हीरोगिरी नहीं चली और टिम साउदी की बॉल उन्हें चकमा देकर सीधा स्टंप पर जा लगी और उनके ऊपर रखे बेल्स हवा में उड़ गए। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया 14 ओवर के बाद 3 विकेट खोकर 17 रन बना चुकी है। ये भी जान लीजिए कि बेंगलुरु टेस्ट में दूसरे दिन का खेल हो रहा है, क्योंकि पहले दिन बारिश के कारण पूरा धूल गया था।

ये भी पढ़ें: AUS W vs SA W Dream11 Prediction: सेमीफाइनल-1 में होगी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टक्कर, ऐसे बनाएं फैंटेसी टीम

ऐसी है दोनों टीमें

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम ओ'रुर्की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें