W,W,W: टिम साउदी का ट्रिपल धमाका, हार्दिक-हुड्डा-सुंदर को आउट करके पूरा किया हैट्रिक; रच दिया इतिहास
Tim Southee Hat-Trick: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज़ टिम साउदी ने रविवार (20 नवंबर) को भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है। श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा के बाद अब वह दूसरे गेंदबाज़ बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में दो बार हैट्रिक हासिल की।
साउदी का ट्रिपल धमाका: 33 वर्षीय न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज़ टिम साउदी ने भारत के खिलाफ कमाल की गेंदबाज़ी की। मज़े की बात यह है कि पहले तीन ओवरों में साउदी को एक भी सफलता हासिल नहीं हुई थी, लेकिन इसके बाद अपने आखिरी ओवर में उन्होंने एक के बाद एक लगातार तीन विकेट चटकाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा दिया। इस मैच में साउदी ने पहले हार्दिक पांड्या को आउट किया और फिर दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर को कैच आउट करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
बता दें कि टिम साउदी की हैट्रिक से पहले बे ओवल के स्टेडियम पर सिर्फ और सिर्फ सूर्यकुमार यादव का जलवा दिखा। SKY ने मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों की खूब पिटाई की और 217.65 की स्ट्राइक रेट से 111 रन जड़ दिए। विस्फोटक बल्लेबाज़ ने 11 चौके और 7 छक्के लगाए, लेकिन भारतीय पारी के आखिरी ओवर में सूर्य सिर्फ नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े होकर टिम साउदी का ट्रिपल धमाका यानी हैट्रिक देखते कैमरे में कैद हुए।
मैच का हाल: बता दें कि जहां एक तरफ सूर्यकुमार यादव ने शतकीय पारी खेली, वहीं दूसरी तरफ ब्लू आर्मी के दूसरे बल्लेबाज़ फ्लॉप नज़र आए। सूर्य के अलावा सिर्फ ईशान किशन ने 36 रन बनाए। श्रेयस और हार्दिक 13-13 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड की गेंदबाज़ी का भी यही हाल रहा। टिम साउदी ने 3 विकेट चटकाए। लेकिन बाकी गेंदबाज़ दबाव नहीं बना सके। लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट हासिल किए, लेकिन उन्होंने अपने कोटे में 49 रन खर्चे।