TNPL में अंपायर का हुआ ब्रेन फेड, अचानक दिमाग की बत्ती हो गई गुल; देखें VIDEO
तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 (TNPL 2023) का 19वां मुकाबला लाइका कोवई किंग्स (Lyca Kovai Kings) और सलेम स्पार्टन्स (Salem Spartans) के बीच बीते मंगलवार (27 जून) को खेला गया था जिसे लाइका कोवई किंग्स की टीम ने बेहद आसानी से 79 रनों से अंतर से जीतकर अपने नाम किया। इसी दौरान मैदान पर अंपायर से एक बड़ी गलती हुई। दरअसल, ग्राउंड अंपायर की नज़रों से एक बल्लेबाज़ रन आउट होने के बावजूद बच गया और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह घटना कोवई किंग्स की इनिंग के तीसरे ओवर में घटी। मैदान पर एस सुजय और साईं सुदर्शन मौजूद थे। सलेम स्पार्टन्स के लिए गेंदबाज़ी कर रहे थे अभिषेक तनवर। इस ओवर की चौथी गेंद पर सुजय ने गेंद को हल्के हाथों से धकेलकर एक रन चुराने के लिए दौड़ लगाई। यह गेंद फॉरवर्ड प्वाइंट की तरफ गई जहां फील्डर ने तेजी से चुस्ती दिखाकर रॉकेट थ्रो से नॉन स्ट्राइक पर स्टंप हिला दिये।
हालांकि इसी बीच सुजय नॉन स्ट्राइकर एंड तक पहुंच चुके थे, लेकिन यहां कहानी में ट्विस्ट है। दरअसल, जब सुजय नॉन स्ट्राइकर एंड पर पहुंचे और गेंद स्टंप से टकराया तब सुजय का पैर हवा में थे। यानी वह क्रीज के अंदर तो थे, लेकिन उनके दोनों पैर हवा में थे। नियमों के अनुसार वह आउट होते थे, लेकिन यहां अंपायर से भारी गलती हुई।
यह पूरी घटना अपनी खुली आंखों से देखने वाले ग्राउंड अंपायर ने बल्लेबाज़ को आउट नहीं दिया। इतना ही नहीं, मैदानी अंपायर ने इस घटना पर थर्ड अंपायर की मदद लेनी भी जरूरी नहीं समझी। खेल आगे बढ़ गया, जिसके बीच जब बिग स्क्रीन पर इस घटना का रिप्ले दिखाया गया तब यह पता चला कि सुजय जो 10 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे। वह आउट हुए।
Also Read: Live Scorecard
इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने मैच में 32 गेंदों पर कुल 44 रन जोड़े। यानी खेल में सीधा सुजय की बैटिंग मात्र से 34 रन का अंतर आ गया था। यही वजह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और क्रिकेट फैंस अंपायर पर बरस रहे हैं। बात करें अगर मुकाबले की तो लाइका कोवई किंग्स ने 20 ओवर में 200 रनों का विशाल लक्ष्य सलेम स्पार्टन्स के सामने रखा था जिसके जवाब में स्पार्टन्स की टीम 19 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और 120 रनों पर पूरी तरह सिमट गई।