'प्लेइंग XI में ना होकर भी विकेट लेने का घमंड है', अक्षर पटेल ने उड़ा डाले मिचेल स्टार्क के होश; फैंस ने भी ले लिए मज़े
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेले जा रहे WTC फाइनल की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह नहीं बना सके, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी टीम को एक बड़ी सफलता दिलवाई है। जी हां, अक्षर मोहम्मद शमी की जगह मैदान पर फील्डिंग करने आए थे और इसी बीच उन्होंने अपनी चुस्ती फुर्ती दिखाकर मिचेल स्टार्क को रन आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
मिचेल स्टार्क महज 5 रन बनाकर आउट हुए। स्टार्क का विकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी इनिंग के 104वें ओवर में गंवाया। भारतीय टीम के लिए यह ओवर मोहम्मद सिराज कर रहे थे। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर स्टार्क ने गेंद को हल्के हाथों से मिड ऑफ की तरफ खेला था। यहां स्टार्क एक रन चुराना चाहते थे, लेकिन यह सिर्फ एक गलती साबित हुई।
स्टार्क अपना शॉट खेलने के बाद तेजी से रन लेने के लिए दौड़े और इसी बीच अक्षर पटेल ने गेंद को लपककर डाइव करते हुए सटीक थ्रो स्टंप पर दे मारा। यह पूरी घटना देखकर भारतीय टीम में एक नई ऊर्जा आ गई। वहीं स्टार्क के चेहरे पर निराशा झलक उठी। अक्षर ने थ्रो करने के तुंरत बाद अपनी एक उंगली उठाकर बल्लेबाज़ के आउट होने का संकेत किया और जब थर्ड अंपायर ने घटना की जांच की तब भी बल्लेबाज़ आउट पाया गया। यही वजह है अब हर कोई अक्षर पटेल की तारीफ कर रहा है।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
Also Read: किस्से क्रिकेट के
ऑस्ट्रेलिया टीम: उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नेथन लियोन, स्कॉट बोलैंड