VIDEO दूसरे वनडे में इस बार अंपायरों ने करी ऐसी हरकत जिससे फैन्स दे रहे हैं सजा :)
सेंचुरियन, 4 फरवरी| पहले वनडे के बाद दूसरे वनडे में भी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज भारत की स्पिन जोड़ी-कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का सामना नहीं कर पाई। दोनों ने रविवार को सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले गए मैच में आपस में आठ विकेट बांटते हुए मेजबान टीम को 32.2 ओवरों में 118 रनों पर ही ढेर कर दिया। भारत ने इस आसान से लक्ष्य को शिखर धवन (नाबाद 51) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 46) के दम पर 20.3 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
यह दक्षिण अफ्रीका का अपने घर में सबसे कम स्कोर है। इससे पहले उसका घर में सबसे कम स्कोर 119 इंग्लैंड के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में था। यह भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है। साथ ही यह इस मैदान पर भी किसी भी टीम बनाया गया सबसे कम स्कोर भी है। इससे पहले जिम्बाब्वे ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मैदान पर 119 रन बनाए थे।
इसके अलावा आपको बता दें कि आज के मैच में कुछ ऐसी - ऐसी हरकते देखने को मिली जिससे क्रिकेट फैन्स अपनी खुशी रोक नहीं पाए।
हुआ ये कि जिस वक्त भारत को जीत के लिए केवल 2 रनों की दरकार थी तभी अंपायरों ने लंच ब्रेक की घोषणा कर दी। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
जिसके बाद हर किसी ने मैच रेफरी की खिंचाई अपने अंदाज में की। गौरतलब है कि भारत की टीम जब जीत से केवल 26 रन दूर थी तो अंपायरों ने लंच को 4 ओवर तक के लिए टाल दिया था।