रफ्तार का सौदागर उमेश यादव, नाथन लियोन के सिर पर छोड़ा लाल निशान; देखें VIDEO
Umesh Yadav Bouncer hits Nathan Lyon: उमेश यादव अपनी रफ्तार से आग उगलते हैं। उमेश की बाउंसर विपक्षी बल्लेबाज़ों के कान के पास से सिटी बजाती हुई विकेटकीपर के हाथों तक पहुंचती है। बाउंसर, इस गेंदबाज़ का एक मुख्य हथियार है और कोई भी बल्लेबाज़ इसका सामना नहीं करना चाहेगा। लेकिन चौथे टेस्ट के दूसरे दिन नाथन लियोन को उमेश की बाउंसर का स्वाद चखना पड़ा। उमेश की बाउंसर लियोन के सिर पर जाकर लगी जिसके बाद वह काफी दर्द में दिखे।
यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग के दौरान घटी। उमेश के सामने लियोन थे। यहां उमेश ने अपनी बाउंसर से बल्लेबाज़ को परेशान करना चाहा। उमेश ने पिच पर पटककर तेज तर्रार गेंद फेंकी। यह गेंद इतनी तेज थी कि लियोन अपना शॉट पूरा भी नहीं कर सके और गेंद सीधा उनके हेलमेट से जा टकराया। लियोन के सिर पर गेंद लगने के बाद खेल थोड़ी देर रोका गया जिसके बाद जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपना हेलमेट उतारा तब उनके सिर पर गेंद का लाल निशान दिखा।
हालांकि अच्छी खबर यह रही कि उमेश की खतरनाक बाउंसर से लियोन को ज्यादा चोट नहीं आई और वह एक बार फिर बल्लेबाज़ी करते दिखे। नाथन लियोन ने 96 गेंदों का सामना करके कुल 34 रन बनाए। इसके बाद उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने अपनी फिरकी में फंसाकर आउट किया। उमेश यादव की बात करें तो वह अहमदाबाद की पहली इनिंग में काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने 25 ओवर में बिना किसी सफलता हासिल किये 105 रन लूटा दिये।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
इस मैच की बात करें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद मेहमान टीम ने उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन की शतकीय पारी के दम पर कुल 480 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिये हैं। उस्मान ख्वाजा ने 422 गेंदों पर 180 रन ठोके। वहीं कैमरून ग्रीन के बैट से 170 गेंदों पर 114 रन निकले। दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है और भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिये हैं।