VIDEO: उमेश ने रफ्तार से फिर बरपाया कहर, लहराती गेंद से बल्लेबाज के उड़ा दिए होश

Updated: Tue, Jul 12 2022 09:32 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ उमेश यादव ने सोमवार (11 जुलाई) को मिडलसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब की तरफ से काउंटी चैंपियनशिप में डेब्यू करते ही वॉरशिस्टरशायर के खिलाफ अपनी गेंदबाज़ी से जलवे बिखेरने शुरू कर दिए हैं। जी हां, आप बिल्कुल सही समझे उमेश यादव ने अपने डेब्यू मैच के पहले स्पेल में ही सफलता हासिल की है।

उमेश यादव अपनी तेज तर्रार गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं और इंग्लिश कंडिशन में उनकी गेंदबाज़ी ओर भी ज्यादा खतरनाक हो जाती है। इसी का फायदा उमेश ने काउंटी क्रिकेट में भी लिया। भारतीय गेंदबाज़ ने इंग्लिश बल्लेबाज़ के खिलाफ तेज रफ्तार में इनस्विंग बॉल फेंकी जिस पर उन्हें पहली सफलता मिली।

यह घटना वॉरशिस्टशायर की पारी के 20वें ओवर की है। उमेश अपना छठा ओवर कर रहे थे, इस ओवर की आखिरी गेंद पर टेलर कॉर्नर स्ट्राइक पर थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के खिलाफ उमेश ने अपनी रफ्तार का परिचय दिया और ऑफ स्टंप की लाइन पर लेंथ बॉल डिलीवर करते हुए बॉल स्विंग करवाई। इस गेंद पर कॉर्नल डिफेंस करना चाहते थे, लेकिन वह लाइन और स्विंग से भौचक्के रह गए और देखते ही देखते उनका स्टंप उड़ते हुए दूर जा गिरा।

बता दें कि मिडलसेक्स में उमेश को पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी की जगह पर शामिल किया गया है। वहीं मुकाबले की बात करें तो मिडलसेक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद मिडलसेक्स की टीम ने पहली पारी में 188 रन बनाए। इसके जवाब में वॉरशिस्टरशायर ने अब तक 5 विकेट गंवाकर 100 रन जोड़ दिए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें