शेर की तरह दहाड़े उमेश यादव, लाबुशेन को आउट कर ट्रोलर्स को दिया जवाब; देखें VIDEO
गन गेंदबाज़ उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन को आउट करके भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे दिन बड़ी सफलता दिलवाई है। बीते समय में उमेश यादव को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब उमेश ने अपनी रफ्तार से कहर बरपाकर ट्रोलर्स के मुंह पर ताले जड़े हैं।
उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग के 47वें ओवर में मार्नस लाबुशेन का विकेट हासिल किया। यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ 126 गेंदों का सामना करके 41 रन बनाकर आउट हुआ। मार्नस को मैदान पर बल्लेबाज़ी करता देख ऐसा लग रहा था कि वह एक बड़ी पारी खेलकर भारतीय टीम की परेशानियां बढ़ाने वाले हैं, लेकिन उमेश ने ऐसा होने नहीं दिया और अपनी रफ्तार का दम दिखाकर विपक्षी खिलाड़ी को चौकाया।
उमेश यादव ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डिलीवर करके विपक्षी बल्लेबाज़ का शिकार किया। यह गेंद एक आउट स्विंग था जिस पर मार्नस लाबुशेन डिफेंड करके गेंद को रोकना चाहते थे, लेकिन यहां वह गलती कर बैठे जिसके बाद बॉल उनके बैट का बाहरी किनारा लेकर सीधा स्लिप पर खड़े फील्डर चेतेश्वर पुजारा के हाथों में चली गई।
बता दें कि इससे पहले उमेश ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा को विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच आउट करवाकर भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलवाई थी। पहली इनिंग में वह लय में नजर नहीं आए, लेकिन अब वह गेंद से कहर बरपा रहे हैं। भारतीय फैंस यही चाहेंगे कि उमेश अपनी लय को बरकरार रखें और भारतीय टीम को ज्यादा से ज्यादा सफलताएं दिलवाए।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
Also Read: किस्से क्रिकेट के
ऑस्ट्रेलिया टीम: उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नेथन लियोन, स्कॉट बोलैंड