BBL में हो गया गज़ब! मैदानी अंपायर ने मेलबर्न रेनेगेड्स के दो गेंदबाज़ों को बॉलिंग अटैक से हटाया; देखें VIDEO

Updated: Sat, Jan 18 2025 13:35 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (Big Bash League 2024-25) खेली जा रही है जहां शनिवार, 18 जनवरी को टूर्नामेंट का 38वां मुकाबला ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) और मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) के बीच मार्वल स्टेडियम, डॉकलैंड में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दौरान मैदान पर एक गज़ब नज़ारा देखने को मिला जहां अंपायर ने मेलबर्न रेनेगेड्स के दो गेंदबाज़ों को बॉलिंग अटैक से हटने का आदेश सुना दिया।

दरअसल, ये पूरी घटना ब्रिसबेन हीट की इनिंग के 12वें ओवर से देखने को मिली। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए ये ओवर कप्तान विल सदरलैंड करने आए थे। यहां उन्होंने पांच बॉल फेंक दिए थे जिसमें एक भी नो बॉल (कमर से ऊपर) नहीं था, हालांकि इसके बावजूद मैदानी अंपायर ने उन्हें ओवर का आखिरी बॉल डालने नहीं दिया और बॉलिंग अटैक से हटा दिया।

इसके बाद एक बार फिर ऐसा ही ड्रामा ब्रिसबेन हीट की इनिंग के 16वें ओवर में भी देखने को मिला जहां रेनेगेड्स के लिए फर्गस ओ नील बॉलिंग कर रहे थे। उन्होंने ओवर के तीन बॉल डाल दिए थे जिसने बाद अंपायर ने उन्हें भी आगे गेंदबाजी करने से रोक दिया।

गौरतलब है कि ये सब इसलिए हुआ क्योंकि सदरलैंड और फर्गस ओ नील, ये दोनों ही गेंदबाज़ बॉलिंग करते हुए लगातार डेंजर एरिया पर लैंड कर रहे थे। अंपायर ने उन्हें ऐसा ना करने की वॉर्निंग भी दी थी, लेकिन जब वो बार-बार ये गलती करने लगे तो अंपायर से उन्हें बॉलिंग से ही हटने का फैसला सुनाया। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि इस मुकाबले में विल सदरलैंड काफी मंहगे साबित हुए। उन्होंने 2.5 ओवर में बिना कोई सफलता हासिल किए 15.18 की औसत से 43 रन खर्चे। दूसरी तरफ फर्गस ओ नील ने काफी किफायती बॉलिंग की और 2.3 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए। बात करें अगर इस मैच की तो ब्रिसबेन हीट ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 196 रन बनाए हैं, ऐसे में अब रेनेगेड्स को ये मैच जीतने के लिए 120 बॉल पर 197 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें