WTC Final: फैंस के सामने हाथ जोड़ने पर मजबूर हुए अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ, वायरल हुआ मजेदार VIDEO
Umpire Richard Illingworth Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC 2023 Final) का फाइनल इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत हासिल करने के लिए 444 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम को पांचवें दिन लक्ष्य हासिल करने के लिए 280 रन बनाने होंगे। इसी बीच एक मज़ेदार वीडियो वायरल हुआ है।
दरअसल, यह वीडियो अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ से जुड़ा है। इस वायरल वीडियो में अंपायर इलिंगवर्थ फैंस के सामने हाथ जोड़कर गुजारिश करते नज़र आ रहे हैं। यह घटना ऑस्ट्रेलिया टीम की दूसरी इनिंग के दौरान घटी। मैदान पर स्टीव स्मिथ बल्लेबाज़ी कर रहे थे, इसी बीच कुछ फैंस साइड स्क्रिन के पास आकर खड़े हो गए। यहां स्मिथ ने अंपायर इलिंगवर्थ से शिकायत करके अपने परेशानी साझा की।
स्मिथ की परेशानी सुनकर ऑन फील्ड अंपायर ने फैंस को स्क्रिन के पास से हटने का इशारा किया, लेकिन यहां फैंस ने उनकी बात नहीं मानी। ऐसे में अंपायर बेबस नजर आए और उन्होंने अपने हाथों जोड़कर फैंस से वहां से हटने की गुजारिश करनी शुरू कर दी। यही वजह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस अंपायर रिचर्ड का यह वीडियो देखकर काफी लोटपोट हुए हैं।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
बात करें अगर इस मुकाबले की तो यह महामुकाबला अपने निर्णायक दिन तक पहुंच चुका है। भारतीय टीम के लिए विराट कोहली (44) और अजिंक्य रहाणे (20) की जोड़ी पांचवें दिन खेल को आगे बढ़ाएंगी। इससे पहले रोहित शर्मा (43), शुभमन गिल (18), और चेतेश्वर पुजारा (27) अपना विकेट गंवा चुके हैं। यहां से अब भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए 280 रन बनाने होंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम जल्द से जल्द विराट और रहाणे को आउट करना चाहेगी।