Varun Chakaravarthy ने Marco Jansen से लिया बदला, बेल्स उड़ाकर तोड़ा घमंड; देखें VIDEO

Updated: Wed, Dec 10 2025 12:04 IST
Image Source: Google

Varun Chakaravarthy Bowled Marco Jansen Video: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने बीते मंगलवार, 09 दिसंबर को कटक टी20 मुकाबले (IND vs SA 1st T20) में साउथ अफ्रीका के खिलाफ गज़ब की गेंदबाज़ी की और विपक्षी टीम के 2 विकेट लिए। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने मार्को यानसेन (Marco Jansen) से बदला लिया और उन्हें बोल्ड करके वापस पवेलियन भेजा।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना साउथ अफ्रीका की इनिंग के 10वें ओवर में घटी। टीम इंडिया के लिए ये ओवर वरुण चक्रवर्ती करने आए थे जिनकी चौथी गेंद पर साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर मार्को यानसेन ने डीप मिड विकेट की तरफ एक बवाल छक्का मारा। इसके बाद होना क्या था, मार्को को आक्रमक होता देख वरुण भी बिगड़ गए और उन्होंने विपक्षी खिलाड़ी से बदला लेने का फैसला किया। 

यहां भारतीय गेंदबाज़ ने अपने ओवर की अगली ही गेंद ऑफ स्टंप को टारगेट करके थोड़ी तेज डिलीवर की जिस पर मार्को पूरी तरह हक्के-बक्के रह गए और आखिरी में बोल्ड होकर आउट हुए। इस तरह वरुण ने मार्को से अपना बदला पूरा किया जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हो।

ये भी जान लीजिए कि कटक टी20 मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती ने 3 ओवर गेंदबाज़ी की जिसमें उन्होंने सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला और मार्को यानसेन (12 रन) के अलावा विस्फोटक बल्लेबाज़ डोनोवन फरेरा (05) का विकेट चटकाया।

भारत ने जीता मैच: कटक के बाराबती स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर मुकाबले की शुरुआत की थी जिसके बाद उन्होंने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। इसके जवाब में भारत ने अपनी इनिंग के 20 ओवर में 175 रन बनाए। भारत के लिए हार्दिक (59) ने ही सबसे बड़ी पारी खेली।

Also Read: LIVE Cricket Score

यहां से अब साउथ अफ्रीका को जीत हासिल करने के लिए 176 रन बनाने थे, लेकिन इसका पीछा करते हुए वो सिर्फ 12.3 ओवर ही मैदान पर टिक पाए और 74 रन बनाकर ऑल आउट हुए। इस तरह टीम इंडिया ने 101 रनों के बड़े अंतर से कटक टी20 अपने नाम किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें