WATCH बुशफायर चैरिटी मैच में तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया महिला तेज गेंदबाज एलिस पैरी की पहली ही गेंद पर जमाया चौका

Updated: Sun, Feb 09 2020 16:09 IST
twitter

9 फरवरी। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग प्रभावितों की मदद के लिए रविवार को मेलबर्न में एक चैरिटी क्रिकेट मैच खेला गया। इस चैरिटी मैच में महान सचिन तेंदुलकर भी बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे।

सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया की खूबसूरत महिला गेंदबाज एलिस पैरी के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी की। सचिन ने गेंदबाज एलिस पैरी के खिलाफ एक ओवर में बल्लेबाजी की। 

इस मैच से पहले आपको बता दें कि गेंदबाज एलिस पैरी  ने सचिन को उनके ओवर में खेलने की चुनौती सोशल साइट्स ट्विटर पर दी थी। जिसे सचिन तेंदुलकर ने स्वीकार कर किया था।

देखिए दिल जीतने वाला वीडियो

सचिन ने कहा कि डॉक्टर ने उन्हें कंधे में चोट के चलते ऐसा कुछ करने से मना किया है लेकिन फिर भी मैं ऐसा करूंगा। ऐसे में इस चैरिटी मैच में सचिन ने गेंदबाज एलिस पैरी  की गेंद पर चौका भी जड़ा और अपने फैन्स का दिल जीत लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें