शतक नहीं हुआ तो क्या हुआ? Virat को फिर भी मिला गोल्ड मेडल; देखें VIDEO

Updated: Mon, Oct 09 2023 11:07 IST
Virat Kohli

Virat Kohli Video: विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीते रविवार (8 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में एक शानदार पारी खेली। कोहली ने इस मैच में कठिन परिस्थितियों में टीम के लिए 116 गेंदों पर 6 चौके लगाकर 85 रन बनाए। विराट मैदान पर तब बल्लेबाजी करने उतरे थे, जब टीम का स्कोर 200 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 2 रन पर 2 विकेट हो गया था, लेकिन यहां से कोहली ने केएल राहुल (KL Rahul) के साथ मिलकर टीम को संभाला।

यह मैच भारत ने भले ही जीत लिया हो, लेकिन यहां कोहली अपने शतक के बेहद करीब पहुंचकर उसे पूरा नहीं कर पाए। कोहली के चेहरे पर यह ना कर पाने का मलाला भी दिखा, लेकिन आपको बता दें कि इसके बावजूद कोहली को एक स्पेशल गोल्डन मेडल से सम्मानित किया गया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, मुकाबले के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में हेड कोच राहुल द्रविड़ और फील्डिंग कोच रामकृष्णन श्रीधर ने विराट कोहली को इस मेडल से नवाजा। आपको बता दें कि कोहली को यह मेडल उनकी चुस्त फील्डिंग के लिए मिला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने अपनी फील्डिंग के दम पर दो कैच पकड़े और कई रन भी बचाए। इस पूरे मैच में भारतीय खिलाड़ियों की फील्डिंग ए वन थी, लेकिन यहां भी कोहली जैसा कोई नहीं था जिस वजह से कोहली को यह खास मेडल दिया गया है।

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि इंडियन क्रिकेट टीम के इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है जिसमें विराट बेहद खुश नजर आ रहे हैं। फैंस यही चाहेंगे कि कोहली आगे भी टीम के लिए ऐसा ही प्रदर्शन करें और अगले मुकाबलों में अपना शतक भी जरूर पूरा करें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें