WATCH भारत - पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर विराट कोहली ने दिया बयान, कही ऐसी बात
23 फरवरी। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद जवानों के शहीद होने पर पूरे भारतवर्ष में क्रोध का माहौल है। एक तबका ये कह रहे हैं कि वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलने चाहिए तो वहीं दूसरी ओर सचिन और गावस्कर जैसे दिग्गज भारत को पाकिस्तान के साथ वर्ल्ड कप में मैच खेलकर उनको हराने की बात कह रहे हैं।
ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस मामले में अपनी राय दी है और मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीसीसीआई और भारतीय सरकार जो भी फैसला करेंगे हम उस फैसले को रिस्पेक्ट करेंगे।
कोहली ने पुलवामा हमले की निंदा की और काफी निराश दिखे। कोहली ने कहा कि हमारे जवानों के साथ ऐसा होना निराशाजनक है और काफी घटिया हरकत है।
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच 24 फरवरी को खेला जाना है। वहीं वर्ल्ड कप में भारत का मैच 16 जून को खेला जाएगा।