OUT होकर विराट कोहली ने खोया आपा, बांग्लादेशी खिलाड़ी को दी गंदी गाली; देखें VIDEO

Updated: Sat, Dec 24 2022 17:10 IST
Virat Kohli

Virat Kholi Angry: ढाका टेस्ट में बांग्लादेश ने भारत को मैच जीतने के लिए 145 रनों का टारगेट दिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट गंवाकर 45 रन बनाए है। रन चेज के दौरान भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर ताश के पत्तो की तरह ढह गया। विराट कोहली (Virat Kohli) भी मैदान पर ज्यादा देर टिक नहीं सके और महज़ 1 रन बनाकर आउट हुए। विराट को मेहदी हसन (Mehidy Hasan) ने आउट किया जिसके बाद वह बांग्लादेश के खिलाड़ी तैजुल इस्लाम (Taijul Islam) पर खासा भड़के नज़र आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

विराट को आया भयंकर गुस्सा: यह घटना भारतीय पारी के 20वें ओवर में घटी। मेहदी हसन ने अपने ओवर की पांचवीं गेंद पर विराट को फंसाया था। यह गेंद विराट के बैट से टकराकर सीधा शॉर्ट लेग पर खड़े मोमिनुल हक के पास गई। यहां बांग्लादेशी खिलाड़ी ने एक शानदार कैच पकड़ा और विराट की पारी का अंत कर दिया। विराट आउट होकर नाराज थे, लेकिन इसके बाद वह बांग्लादेशी खिलाड़ी तैजुल इस्लाम के सेलिब्रेशन के कारण ओर भी ज्यादा नाराज हो गए। यही कारण है मैदान पर विराट को रौद्र रूप दिखा।

शाकिब ने किया मामला शांत: तैजुल से नाराज विराट कोहली को बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन और अंपायर ने शांत करवाया। अंपायर और शाकिब उन्हें शांत करवाते कैमरे में कैद हुए। वहीं इसी बीच विराट पवेलियन लौटते हुए भी काफी गुस्से में दिखे। विराट ने तैजुल को जाते समय कुछ कड़े शब्द भी कहे। इसी बीच शाकिब अपने खिलाड़ी से बात करते हुए उन्हें समझाते नज़र आए।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

मैच का हाल: बता दें कि 145 रनों का टारगेट चेज करते हुए भारतीय टीम काफी डिफेंसिव नज़र आई। केएल राहुल (07) खराब प्रदर्शन करके एक बार फिर आउट हुए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाज़ी करने आए, लेकिन वह भी सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन गिल क्रीज से बाहर निकलकर शॉट खेलने के चक्कर में 7 रन बनाकर आउट हुए। वहीं विराट ने 1 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। चौथे दिन का खेल शुरू होने पर अब अक्षर पटेल (26) और जयदेव उनादकट (03) की जोड़ी भारतीय पारी को आगे बढ़ाती नज़र आएगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें