Live मैच में विराट कोहली करने लगे मैक्सवेल की मसाज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO

Updated: Wed, Apr 06 2022 13:42 IST
Virat Kohli Glenn Maxwell

Virat kohli and Glenn Maxwell: आईपीएल 2022 में RCB की टीम ने Faf Du Plessis की कप्तानी में शानदार शुरुआत की है। बैंगलोर ने टूर्नामेंट में अब तक तीन मैच खेले हैं, जिनमें से उन्हें दो में जीत मिली है। आरसीबी ने मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच खेला था, जिसे उन्होंने चार विकेट से जीत लिया। इस मैच में स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला एक बार फिर शांत रहा और वह महज़ 5 रन ही बना सके। लेकिन अब सोशल मीडिया पर विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) से जुड़ा एक मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सारी सुर्खियां लूट ली है। 

विराट कोहली एक टीममैन है, जिस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता। विराट अक्सर ही अपने साथी खिलाड़ियों की मदद और उनके साथ मस्ती करते नज़र आते हैं। ऐसा ही RCB और RR के बीच खेले गए मैच में देखने को मिला। दरअसल बैंगलोर की बैटिंग के दौरान विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को मसाज देते हुए कैमरे में कैद हुए और अब इसी घटना की वीडियो फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है।

ये घटना आरसीबी की पारी के 15वें ओवर की है। बैंगलोर के लिए दिनेश कार्तिक और शाहबाज़ अहमद बल्लेबाज़ी कर रहे थे। मैच काफी रोमांचक हो गया था और दिनेश कार्तिक विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी करते नज़र आ रहे थे। उनकी बल्लेबाज़ी को सिर्फ फैंस ने ही नहीं बल्कि साथी खिलाड़ी ने भी काफी इन्जॉय किया। इसी दौरान कैमरामैन ने कैमरे को आरसीबी के खेमे की तरफ घुमाया जहां विराट कोहली कुर्सी पर बैठे ग्लेन मैक्सवेल को मसाज देते नज़र आए, जिसे मैक्सवेल ने काफी इन्जॉय किया।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

ये वीडियो सामने आने के बाद से ही फैंस विराट कोहली की काफी तारीफ कर रहे हैं और उन्हें जमीन से जुड़ा व्यक्ति कह रहे हैं। बता दें कि विराट और ग्लेन मैक्सवेल काफी अच्छे दोस्त है और मैदान भी इनकी जोड़ी विपक्षी गेंदबाज़ों के लिए काफी मुश्किलें खड़ी करती है। गौरतलब है कि टीम से जुड़ने के बावजूद ग्लेन मैक्सवेल अब तक आरसीबी के लिए एक भी मैच नहीं खेल सके है। हालांकि वह अगले मैच में टीम के लिए जलवे बिखेरते नज़र आएंगे।    

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें