VIDEO: घुटने पर बैठ उमेश ने दिखाया Swag, मॉन्स्टर छक्का देख झूमे उठे विराट
Umesh Yadav Six: इंदौर टेस्ट में उमेश यादव को भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। अब तक होलकर स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए किसी बुरे सपने की तरफ साबित हुई हैं, लेकिन यहां उमेश यादव ने आक्रमक बल्लेबाज़ी करके खूब सुर्खियां लूटी। दरअसल, जहां एक तरफ विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज़ स्पिनर फ्रेंडली पिच पर संघर्ष करते दिखे, वहीं दूसरी तरफ उमेश ने यहां अपना रौद्र रूप दिखाकर 2 बड़े छक्के लगाए।
उमेश यादव के बैट से 13 गेंदों पर 17 रनों की पारी देखने को मिली। इस छोटी सी इनिंग में उमेश ने 1 चौका और 2 खुबसूरत छक्के जड़े। इसी बीच उमेश ने एक शॉट ऐसा खेला जिसे देखकर रन मशीन विराट कोहली तक हैरान रह गए और जोर-जोर से ताली बजाते, खुशी से झूमते नज़र आए।
इस दाएं हाथ के खिलाड़ी ने यह छक्का टोड मर्फी को भारतीय इनिंग के 31वें ओवर में जड़ा था। मर्फी ने लेग स्टंप पर यह गेंद डिलीवर किया था जिस पर उमेश ने अपने घुटने पर बैठकर लगभग No look Shot जड़कर छक्का लूटा। इसी दौरान विराट कोहली कैमरे में कैद हुए जो कि अपने साथी खिलाड़ी का यह शॉट देखकर पूरी तरह हैरान थे। विराट का रिएक्शन बेहद खास था जिस वजह से अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।
बता दें कि उमेश यादव ने टोड मर्फी को छक्का जड़ने से पहले उनके सीनियर यानी नाथन लियोन के खिलाफ भी ऐसा ही किया था। हालांकि बात करें अगर मैच की तो भारतीय टीम अपनी पहली इनिंग में महज 109 रन बनाकर ऑलआउट हुई है। भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के बैट से निकले। उन्होंने एक कठिन पिच पर 52 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
गौरतलब है कि अपनी बल्लेबाजी के दौरान दूसरा छक्का लगाने के साथ ही उमेश ने अपने टेस्ट करियर में 24 छक्के पूरे कर लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में उमेश ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह और रवि शास्त्री को पीछे छोड़ दिया। वहीं, विराट कोहली की बराबरी कर ली हैं।